बिहार को सड़कों की सौगात! पटना के अलावे राज्य के इन 6 जिलों में बनेगा रिंग रोड, चेक करें लिस्‍ट

बिहार (Bihar) में विकास की बयार तेजी से बह रही है और यही कारण है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ग्रोइंग बिहार काफी ट्रेंड कर रहा है। बदलते बिहार में नेशनल हाईवे (National Highway), एक्सप्रेस-वे (Expressway), एलिवेटेड रोड के बाद अब राज्य के 6 जिलों में रिंग रोड (New Ring Road Project) बनाने की योजना बनाई जा रही है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने रिंग रोड (New Ring Road Project In Bihar) बनाने के फैसले के मद्देनजर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के समक्ष एक प्रस्ताव भी रखा है, जिस पर केंद्र सरकार (Central Government) ने अपनी सैद्धांतिक सहमति भी राज्य सरकार को दे दी है।

विकास की बयार, बदल रहा है बिहार

बिहार सरकार ट्रैफिक प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण साल 2023 में शुरू करने की संभावना जता रही है। बता दे रिंग रोड के निर्माण से जहां एक और संबंधित शहरों के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से जाने वाले भी इसका इस्तेमाल कर शहर की ओर प्रवेश किए बगैर यात्रा कर सकेंगे।

केन्द्र से मिली मंजूरी

बिहार में बनने वाले इस रिंग रोड के जाल को लेकर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन वर्मा ने हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के पांच अन्य जिलों में रिंग रोड बनाए जाने के प्रस्ताव को सबके समक्ष रखा। केंद्र के बिहार सरकार के प्रस्ताव को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही राज्य सरकार इस दिशा में कार्य शुरू कर देगी।

किस आधार पर होगा शहरों का चयन

वहीं इस मामले पर पथ निर्माण विभाग 5 शहरों का चयन करने में जुटा हुआ है, जहां रिंग रोड का निर्माण लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा सके। शहरों के चयन में ट्रैफिक लोड के साथ-साथ दो ऐतिहासिक स्थलों के बीच आवागमन की सुविधा का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा।

चयन के लिए पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण शहरों के नाम का भी चयन किया जा सकता है। शहरों का चयन होने के बाद उनकी सूची सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजी जाएगी। वहीं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और साथ ही डीआरपी भी तैयार किया जाएगा।

  • पटना (बिहार की राजधानी में 137 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण हो रहा है.)
  •  गया
  •  मुजफ्फरपुर
  •  भागलपुर
  •  दरभंगा
  •  छपरा

राजधानी पटना का चयन वहां लगने वालें ट्रेफिक को देखते हुए किया गया है। बता दे पटना में बने वाले रिंग रोड की लंबाई कुल 137 किलोमीटर होगी।