पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट: इन 6 जगहों पर होंगे मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन, देखें सरकार का पूरा रूट प्लान

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Patna Metro Project) ने रफ्तार पकड़ ली है। इसका निर्माण कार्य भी तेजी से प्रगति पर है। मलाही पकड़ी से बैरिया स्थित क्षेत्र आईएसबीटी बस स्टैंड (Patna ISBT Bus Stand) तक मेट्रो रेल (Metro Rail Project) का निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही केंद्रीय जमीन को लेकर भी मेट्रो को हस्तांतरित करने के लिए सरकार लगातार बैठक कर रही है। इस मामले पर सरकार की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि पटना मेट्रो रेल परियोजना (Patna Metro Project) के तहत पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज कैंपस में मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है। बता दें यह मेट्रो स्टेशन (Patna Metro Project Route) पटना के 6 अंडरग्राउंड स्टेशन रूट में शामिल होंगे, जिसके तहत जमीन के भीतर यानी अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे।

प्रगति पर पटना मेट्रो प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए जो रूट निर्धारित किया गया है। उसके मद्देनजर राजेंद्र नगर, मोइनुलहक‌ स्टेडियम, पटना विश्वविद्यालय, पीएमसीएच, गांधी मैदान और आकाशवाणी का रूट निर्धारित किया गया है। इन सभी छह जगहों पर मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो इन शहरों के बीच से होकर गुजरेगी।

whatsapp channel

google news

 

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को जमीनी तौर पर अमलीजामा पहनाने में कुल 42 महीने यानी साढ़े 3 साल का समय लगेगा। सभी कामों को लेकर उनकी समय सीमा पहले से निर्धारित कर ली गई है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा कार्यकारी एजेंसियों को फंड भी जारी कर दिया जाएगा, जिसके तहत काम तेजी से पूरा करने की कवायद शुरू हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस इसका कार्यभार संभालेंगे। मालूम हो कि पटना आरपीएस के पहले चरण के मद्देनजर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए एलएंडटी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से इसका ऑर्डर पहले ही ले लिया है, जिसके तहत एलएंडटी को 6 किलोमीटर की टीवीएम शिल्ड से जुड़वा सुरंग बनाने का कार्य करना है। यह वही रास्ता है जहां से मेट्रो डेली अप-डाउन करेगी।

गौरतलब है कि इसी साल जनवरी 2022 से मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दूसरे पखवाड़े में पटना मेट्रो का दानापुर रूट में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही दानापुर से रुकनपुरा तक एलिवेटेड मेट्रो के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। बता दे इन दोनों कामों के संपन्न हो जाने के बाद इनके पिलरों का बनाया जाना शुरू किया जाएगा।

Share on