तय समय पर ही होंगे बिहार पंचायत चुनाव? राज्‍य निर्वाचन आयोग ने घोषित की ट्रेनिंग की तिथि

बिहार में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं दूसरी तरफ बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर भी अटकलें काफी तेज हो गयी है। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां काफी जोड़ पकड़ी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम को लेकर मामला सुलझ जाने के बाद अब इलेक्शन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग ने तय कर लिया है कि बिहार में पंचायत चुनाव मल्टी पोस्ट ईवीएम से ना होकर सिंगल पोस्ट ईवीएम के द्वारा ही किया जाएगा इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कराने वाले अधिकारियों के प्रशिक्षण की कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

इस दिन होगा अधिकारियों के प्रशिक्षण

पूरी जानकारी के मुताबिक निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण 22 से 24 अप्रैल तक दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने जिला के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्वाचन में सम्मिलित निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के ट्रेनिंग की प्रोग्राम के बारे में जानकारी दे दी है। निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण ऑनलाइन 22 से 24 अप्रैल के बीच दिया जाएगा।22 अप्रैल को पटना, सारण एवं कोशी प्रमंडल के निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा , यह प्रशिक्षण 3 घंटे का रहेगा। 23 अप्रैल को तिरुहुत, दरभंगा, पूर्णिया तथा 24 अप्रैल को मगध, मुंगेर एवं भागलपुर के निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण में निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन, समीक्षा एवं मतदान प्रबंधन, आईटी नॉलेज के अलावा कोविड-19 इसके भी पूरी जानकारी दी जाएगी।

Also Read:  बिहार : इस दिन से खुल रहा नवादा का ककोलत जलप्रपात, गर्मी में लीजिये कूल-कूल ककोलत झरना का मज़ा

इस बार बिहार पंचायत चुनाव ईवीएम के द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की आपूर्ति के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार ईवीएम की सुरक्षा एवं ईवीएम को मतदान केंद्रों पर लाने ले जाने के सारे जिम्मेवारी जिला के निर्वाचन पदाधिकारी का ही रहेगा। आपको बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी ही पंचायत चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी होते हैं।अंचलाधिकारी एवं अंचलों में तैनात राज्य सरकार के दूसरे अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं।

पंचायत चुनाव तय समय पर होगे: नितीश कुमार ने क्या कहा

गौर मतलब है कि अभी बिहार मे कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं । इस समय बिहार में पंचायत चुनाव होने के बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अप्रैल को कहा था कि राज्य सरकार इस बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है। जब उनसे मीडिया के द्वारा यह सवाल किया गया था कि क्या इस कोरोनाकाल में पंचायत चुनाव तय समय पर होंगे तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बारे में उन्होंने अभी कुछ सोचा नहीं है, हां इस पर कुछ चर्चाएं सामने आई है पर इन सब पर सारा फैसला राज्य निर्वाचन आयोग का ही रहेगा। अब राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन अधिकारियों का ट्रेनिंग देना यह दिखाता है कि पंचायत चुनाव निर्धारित समय पर ही करवाए जा सकेंगे।

whatsapp channel

google news

 
Share on