10 चरणों में, अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है बिहार पंचायत चुनाव, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

कोरोना की दूसरी लहर और मानसून के कारण टाले गए बिहार पंचायत चुनाव को एक बार फिर से राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 चरणों में कराने की योजना बनाई है। दरअसल, बीते शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सारे जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर बिहार में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही सभी डीएम को अक्टूबर-नवंबर तक पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां करने का निर्देश दिया है।

ईवीएम मशीन मंगाने का निर्देश जारी

10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। वही अगर खबरों की माने तो आयोग के आयुक्त दीपक प्रसाद ने जिला निर्वाचन आयोग से बातचीत कर लिस्ट से बाहर कर त्वरित गति से पंचायत चुनाव मतदाता सूची तैयार करने को कहा है। आयोग के तरफ से बनी सूची के आधार पर सभी जिलाधिकारियों को ईवीएम मशीन मंगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने ये भी कहा है कि ईवीएम के आने से पहले स्थानीय प्रशाशन उसे रखने के लिए हाउस की व्यस्था करे और यदि स्थानीय स्तर पर किसी तरह की समस्या आये तो आयोग को तुरंत इस बात की जानकारी दी जाए।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि किसी भी समस्या आने पर उसका समाधान तुरंत किया जाए, साथ ही ईवीएम को लेकर हर तरह की सुरक्षा को दुरस्त और उसके भौतिक सत्यापन किए जाने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा आयोग का कहना है कि बरसात और बाढ़ की स्तिथि खत्म होते ही एक दो महीने के अन्दर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कर दी जाए।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

हालांकि फिलहाल आयोग की और से पंचाय चुनाव के तारीख को लेकर किसी भी तरह की फैसला नही किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में बाढ़ की स्तिथि के अलावा कोरोना भी एक बड़ी समस्या है। दरअसल इन दिनों बिहार में वैक्सीनशन का काम बहुत तेजी से चल रहा है, ऐसे में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सहमति तो जता दी है मगर तारीख को लेकर अभी भी मुहर नही लग पाई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on