बिहार पंचायत चुनाव: 20 अगस्त को अधिसूचना, 20 सितंबर से चुनाव, वायरल चिट्ठी मे सामने आई बात

बिहार में पंचायत चुनाव पर लगातार चर्चा हो रही है। वायरल लेटर से यह और भी जोर हो गई है। वायरल लेटर मे कहा गया है कि 20 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग हो सकती है, जबकि 20 अगस्त को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी । वायरल लेटर मे यह भी दावा किया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा 3 अगस्त को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है । पंचायत ग्राम कचहरी के आम चुनाव हेतु अधिसूचना दिए जाने की भी बात वायरल पत्र से सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों से भी पंचायती राज विभाग को पत्र भेजने की पुष्टि हुई है।

वायरल पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग का बताया जा रहा है। जिसमें यह बात सामने आई है कि राज्य में पंचायत ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिए 10 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। इसके लिए 20 सितंबर, 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 7 नवंबर, 15 नवंबर और 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त 2021 जारी करने की भी घोषणा वायरल पत्र मे की गई है।

क्या कहा पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ??

इधर खबर यह आ रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है जिसमे कहा गया है कि आयोग की अनुशंसा के मुताबिक पंचायत निकायों ग्राम कचहरी के निर्वाचन हेतु अधिसूचना निर्गत कर आयोग को यह उपलब्ध कराई जाए, इसके लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया है। यह भी कहा गया कि कोरोना के दुसरे लहर के कारण सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने मे बाधा आई है।विघटित पंचायतों की बजाय परामर्शी समिति का गठन किया गया है, जो दो जून से प्रभावी है। इस वायरल पत्र पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि शीघ्र ही पंचायत चुनाव की घोषणा की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि आगामी कैबिनेट में इसपर निर्णय लिया जाएगा और विधिवत आदेश भी जारी किया जाएगा।

Share on