Friday, June 9, 2023

आनंद मोहन लाने जा रहे बहूरानी, कुछ ही घंटों में है बेटे चेतन की सगाई , जाने कौन है दुल्हन?

MLA Anand Mohan Son Chetan Anand Marriage: बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन बेटी की शादी के बाद अब अपने बेटे की शादी करने जा रहे हैं। आनंद मोहन के घर में बेटे चेतन आनंद मोहन की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बता दे चेतन आनंद की शादी रघुपुरा की रहने वाली आयुषी सिंह से तय हुई है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि बाहुबली नेता आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह कौन है और क्या करती है? साथ ही यह भी बताते हैं कि चेतन मोहन और आयुषी की सगाई और शादी कब होने वाली है?

कौन है आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह?

बाहुबली आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी है। फिलहाल वह मेडिकल में ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। बता दे आयुषी सिंह एक टेनिस प्लेयर भी है। वह टेनिस में कई अवार्ड जीत चुकी है। आयुषी की मां रेनू सिंह सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है। वही उनके पिता डॉ. ठाकुर अभय कुमार सिंह केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य औषधालय में बतौर डॉक्टर काम करते हैं। आयुषी के छोटे भाई कृष्ण कुमार सिंह भी मेडिकल की ही पढ़ाई कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता सेनानी परिवार से ताल्लुक रखती है बाहुबली बेटी सुरभि आनंद, पढ़ाई के मामले मे नहीं है पति से कम

मुख्य तौर पर बाहुबली आनंद मोहन के बेटे का होने वाला ससुराल मेडिकल जगत से जुड़ा हुआ है। मालूम हो कि मुख्य रूप से आयुषी का पूरा परिवार राघोपुर के बिदुपुर में रामदौली गांव का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार पटना में सेटल है और काफी लंबे समय से आनंद मोहन के परिवार से जुड़ा भी हुआ है। यह शादी पारिवारिक संबंधों के तहत हो रही है।

whatsapp-group

कहां होगी आनंद मोहन के बेटे चेतन मोहन की शादी

आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद मोहन की शादी की सगाई की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। बता दे यह सगाई पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में होगी। इसकी तारीख 24 अप्रैल तय की गई है। वही शादी की तैयारियां देहरादून में चल रही है। बता दे यह शादी 3 मई को देहरादून में होगी। इसके लिए पिछले दिनों आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद और उनकी बहन सुरभि आनंद देहरादून दी तैयारियों के लिए भी गए थे। वेडिंग डेस्टिनेशन तय कर ली गई है। हालांकि शादी के बाद रिसेप्शन शिवहर में ही किया जाएगा। रिसेप्शन की तारीख को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

google news

ये भी पढ़ें:  बिहार के बाहुबली के दामाद इस सरकारी स्कूल से है पढ़े, बिना कोचिंग पास की है UPSC परीक्षा

6 महीने में तीसरी बार परोल पर आनंद मोहन

बता दे बेटे की सगाई में शामिल होने के लिए बाहुबली आनंद मोहन 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। 6 महीने में यह तीसरी बार है। जब आनंद मोहन सहरसा मंडल कारा से बाहर आए हैं। याद दिला दे आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। इससे पहले वह अपनी बेटी सुरभि की सगाई और शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर छूटकर आए थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles