बिहार को भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, बिहटा-औरंगाबाद रेल खंड के निर्माण सहित 23 रूटों पर होगा काम

आम बजट 2022 (Aam Budget 2022) में आगामी वर्ष पूर्व मध्य रेल के लिए 6,549 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। साथ ही आंतरिक संसाधनों पीपीपी के अलावा अन्य माध्यमों से लगभग 6,057 करोड रुपए के निवेश की राशि निर्धारित की गई है। इस प्रकार इन दोनों बजट को मिलाकर कुल 12,606 करोड़ रुपए का प्रावधान सरकार की ओर से भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा आवंटित किया गया है। गौरतलब है कि इससे बिहटा औरंगाबाद रेल खंड के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू हो गया है।

Indian Railways

इस मामले में मुख्य संपर्क अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि रेलवे को आधुनिक पर्यावरण अनुकूल सस्ती सुरक्षित और आरामदायक परिवहन के रूप में बदलने के लिए नए भारत का बजट तैयार किया गया है। इस दौरान कुल 57 परियोजनाओं के लिए 6606 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिसकी रूपरेखा इस प्रकार है।

बजट 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को आवंटित की गई राशि का ब्यौरा

  • रेल पथ नवीकरण के लिए 620 रुपए कोड
  • सिगनल एवं दूरसंचार संबंधी कार्य के लिए 150 करोड़.
  •  बिजली संबंधी अन्य कार्य (Other electrical works including TRD) के लिए 972.39 करोड़
    यातायात सुविधा के लिए 67 करोड
  • नई लाइन परियोजना के लिए 3438 करोड़ रुपए.
  • सड़क संरक्षा कार्य (समपार) के लिए 88.5 करोड़.
  • सड़क संरक्षा कार्य (आरओबी/ आरयूबी) के लिए 453.74 करोड.
  • सोननगर-गढ़वा रोड के मध्य 08 व आरा-सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन
  • उपभोक्ता सुविधाओं के विकास के लिए 487.20 करोड.
  • पुल संबंधित कार्य के लिए 75 करोड़.वर्क्सशाप के लिए 105 करोड़.
  • प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट के प्रावधान हेतु 1.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
  • आमान परिवर्तन कार्य के लिए 265 करोड़ रुपए.
  • दोहरीकरण परियोजना के लिए 3028 करोड़ रुपए.
  • पूर्व मध्य रेल के 07 विभिन्न स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम हेतु 1.11 करोड़ रुपए का आवंटन.
  • बरौनी बाईपास स्टेशन पर यातायात सुविधाओं में सुधार 27 करोड़.
  • स्टेशनों पर एएफओबी हेतु 68.40 करोड़ रुपए का आवंटन स्टेशनों के उन्नयन एवं सुधार कार्य हेतु 25 करोड़ रुपए का आवंटन
  • प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर के प्रावधान हेतु 4.27 करोड़ रुपए का आवंटन.
  • गया मेमू शेड के लिए 08 करोड़ रुपए का आवंटन
  • सोननगर दुर्गावती के बीच 17 आरओबी (डीएफसी) का निर्माण 68 करोड़ रुपए का आवंटन.

Indian Railways

whatsapp channel

google news

 

बजट 2022-23 में रेल परियोजनाओं के लिए आवंटन की गई राशी का ब्यौरा

  1. बिहटा-औरंगाबाद 120 किमी 50 करोड़
  2. सकरी-हसनपुर (79 किमी) – 60 करोड़
  3. कोडरमा-तिलैया (65 किमी) 275 करोड़
  4. खगड़िया-कुशेश्वरस्थान (44 किमी) – 60 करोड़
  5. अररिया-सुपौल (92 किमी) 110 करोड़
  6. पारसनाथ-मधुबन-गिरीडीह (49 किमी) 50 करोड़
  7. हाजीपुर-सुगौली (150 किमी) – 100 करोड़
  8. सोननगर-दानकुनी – 2000 करोड
  9. कोडरमा-रांची (202 किमी) 55 करोड़
  10. रेल सह सड़क पुल, मुंगेर 50 करोड़
  11. नेउरा से शेखपुरा के लिए 525 करIndian Railways For Bihar

दोहरीकरण

  1. करेला रोड-शक्तिनगर 160 करोड़
  2. हाजीपुर-बछवारा 50 करोड़
  3. सगौली-बाल्मिकीनगर 140 करोड़
  4. मुजफ्फरपुर-सगौली 340 करोड़
  5. दरभंगा बाईपास 100 करोड़
  6. धनबाद-सोननगर तिहरी लाईन 1085 करोड़
  7. रमना-सिंगरौली (160 किमी) 250 करोड
  8. समस्तीपुर-दरभंगा 50 करोड़
  9. गढवा रोड रेल ओवर रेल 60 करोड़
  10. रामपुर डुमरा-टाल-राजेंद्र पुल – 400 करोड़
  11. गोमो फ्लाई ओवर 125 करोड़
  12. पाटलिपुत्र-पहलेजाघाट (11) 60 करोड़
  13. किऊल-गया 77 करोड़
Share on