Wednesday, November 29, 2023

केंद्रीए मंत्री का बड़ा बयान: नितीश तो केंद्र मे भी फिट, बिहार संभाले कोई स्वर्ण !

कल बिहार विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण समाप्त हो गए. बिहार विधानसभा चुनाव के समाप्त हो जाने के बाद सभी चैनलों के एक्जिट पोल सामने आ गए. बहुत सारे चैनलों में एग्जिट पोल में आरजेडी और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है परंतु टुडे चाणक्य एग्जिट पोल में राजद गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। इनके एग्जिट पोल में NDA का बिल्कुल ही नामोनिशान खत्म होता मालूम पड़ रहा है। फिलहाल तो एग्जिट पोल में राजद का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है परंतु सही आकड़ा तो 10 नवंबर को ही आएगा।

अब ऐसे में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे का एक बड़ा बयान सामने आया है। जब अश्वनी चौबे से एग्जिट पोल पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि 10 नवंबर का इंतजार कीजिए सारा मामला ही पलट जाएगा। अश्वनी चौबे ने एक  न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया कि एग्जिट पोल में वैसे लोग का आंकड़ा होता है जो बेबाक बोलते हैं परंतु हम लोगों कावोटर साइलेंट वोटर हैं और इन साइलेंट वोटरों का ही रुख सरकार तय करती है।

बिहार में इस बार स्वर्ण को कमान दी जाए

उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी, परंतु मेरा निजी राय यह है कि बिहार में इस बार स्वर्ण को कमान दी जाए या किसी अति पिछड़ा को भी बिहार की कमान दी जाए। अश्वनी चौबे जी ने अपने इशारों में कहा कि नीतीश कुमार जी तो एवरग्रीन है, वह तो दिल्ली में भी फिट बैठ जाएंगे। लेकिन यह सब डिसाइड करना तो नीतीश कुमार को है कि उन्हें कहां रहना है।

 
whatsapp channel

एनडीए मे रहा बिखराव

वही भाकपा माले की एक नेत्री कविता कृष्णा ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव मैं महागठबंधन की मानो बाढ़ सी आ गई। इस बार महागठबंधन में हमेशा से एकता दिखी परंतु एनडीए गठबंधन में शुरू से ही बिखराव रहा। बीजेपी ने तो अपने पोस्टर पर से नीतीश को भी हटवा दिया। इस बार बिहार के लोग महागठबंधन की सरकार बनाकर मिसाल पेश करेंगे। लोगों ने इस बार बता दिया कि सिर्फ आसमान के सपने दिखाने वाले नहीं, जनता को रोजी-रोटी देने वाले भी सत्ता में आ सकते हैं।

राजद सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने एग्जिट पोल पर कहा कि इस बार हम लोगों ने अपना मुद्दा शुरू से ही तय कर लिया था। हम लोग रोजगार पर इस बार चुनाव लड़े। महागठबंधन ने शुरू में ही रोजगार को लेकर अपना रुख साफ किया और इसमे लोगों ने काफी सपोर्ट किया। इस बार जनता का प्रचंड बहुमतमहागठबंधन को मिलेगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles