बिहार में युवाओं के लिए आई रोजगार की बहार, 800 करोड़ निवेश कर सरकार लगायेगी नौकरियों की झड़ी

Jobs in Bihar: बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में राज्य सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश में नई उद्योग इंडस्ट्री शुरू की जाएंगी। यही वजह है कि सरकार राज्य के तमाम हिस्सों में उद्योग इंडस्ट्री (Employment Industry In Bihar) लगाने के लिए 800 करोड़ के निवेश की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में युवाओं को रोजगार (Employment In Bihar) देने के मद्देनजर सरकार एक विशाल फूड पार्क का निर्माण करेगी। राज्य में 250 एकड़ में बनने वाले इस विशाल फूड पार्क (Food Park In Bihar) के निर्माण के बाद लाखों की तादाद में लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।

बिहार सरकार राज्य के किसानों एवं कृषि क्षेत्र में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए जल्द ही कुछ नए प्लान का ऐलान करने वाली है। इस कड़ी में सरकार की ओर से सब्सिडी वाली पहले से कई स्कीमें चल रही है। साथ ही गन्ना किसानों के मुनाफे में इजाफा करने के लिए भी सरकार बिहार के तमाम हिस्सों में एथेनॉल प्लांट लगाने पर लगातार जोर दे रही है।

बिहार में लगेंगे 419 एथेनॉल प्लांट

राज्य सरकार बिहार के तमाम हिस्सों में 800 करोड़ की लागत से उद्योग लगाने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप पांडे ने साझा की है। उन्होंने आंकड़ों के आधार पर बात करते हुए बताया कि अभी 419 प्लांट पर काम किया जा रहा है। इन प्लांट को लगाने के लिए 800 करोड़ की लागत अनुमानित मानी जा रही है। मालूम हो कि बिहार में कई एथेनॉल प्लांट को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

250 एकड़ में बनेगा विशाल फूड पार्क

जानकारी के मुताबिक बिहार में बन रहे फूड पार्क का निर्माण 250 एकड़ की जमीन पर किया जाएगा, जिसमें 30 औद्योगिक फूड इकाई लगाने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि उद्योग रूप से पिछड़े बिहार में अब सरकार ना सिर्फ उद्योगों को बढ़ाएगी, ब्लकि साथ ही भारी तादाद में लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगी। इसके लिए सरकार ने राज्य में कुछ महीने पहले ही कई एथेनॉल फैक्ट्रियों की शुरुआत की है। इसके साथ ही उत्तर भारत में देश के सबसे बड़े पेप्सी प्लांट को भी बेगूसराय में लगाया गया है। इन सब फैक्ट्रियों के खुलने से राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिला है।

whatsapp channel

google news

 

मालूम हो कि इसके अलावा राज्य में कई टमाटो केचप, बिस्कुट और चिप्स सहित फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां निवेश करने की इच्छा जता रही है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार जल्द से जल्द कई बड़े उद्योगों की फैक्ट्रियां लगाने की तैयारी कर रही है।

बिहार में बढ़ा मशरूम का व्यापार

राज्य सरकार की ओर से विभिन्न किस्मों की खेती के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कड़ी में बिहार में बीते कुछ समय में मशरूम के उत्पादन में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। मशरूम उत्पादन के लिए औरंगाबाद में पहले से एक यूनिट की स्थापना की गई है, जहां महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षित किया जाता है। इसके साथ ही आसपास के अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराया जाता है। इसके लिए औरंगाबाद जिले के यारी गांव में मशरूम की नई यूनिट न्यूट्रीफ्रेश एग्रो कंपनी स्थापित की गई है।

Share on