बिहार सरकार के साथ नई विधि से केले की खेती कर मालामाल हो रहे किसान,आधी लागत देती है सरकार

Bihar government banana farming subsidy: बिहार सरकार किसानों के खेती प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। वहीं हाल ही में बिहार सरकार ने किसानों की आय में इजाफा करने के लिए एक नई योजना चलाई है, जिसका नाम बागवानी विकास मिशन योजना है। इस योजना के तहत बिहार सरकार केले की खेती करने वाले किसानों को 50% की सब्सिडी दे रही है।

केले की खेती कर करें बंपर कमाई(Bihar government banana farming )

बिहार सरकार केले की खेती करने वाले किसानों को 50% की सब्सिडी दे रही है। बता दे केले की खेती में कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि इसके पौधे में कीट और रोग जल्दी लग जाते हैं, जिसके कारण फसल भी बर्बाद होने का डर बना रहता है। वहीं टिशू कल्चर तकनीक से खेती करने पर फसलों में किसी भी तरह का रोग नहीं होता और ना ही जल्दी कीट लगते हैं। ऐसे में जहां एक तरफ केलों के उत्पादन में डेढ़ साल का समय लगता है। तो वहीं टिशू कल्चर के जरिये आप एक साल में केले की खेती कर बंपर कमाई कर सकते हैं। बता दें इसके एक पौधे में 5 से 6 दर्जन केले लगते हैं।

50% की सब्सिडी के साथ करें बंपर कमाई

बिहार सरकार ने इस टिशू कल्चर से खेती करने वाले किसानों को 50% की सब्सिडी देने का फैसला किया है। खास बात यह है कि बिहार सरकार केले के अलावा आम, लीची और अमरूद की खेती करने वालों को भी सब्सिडी दे रही है। सरकार की ओर से इस दौरान एक हेक्टेयर में केले की इकाई लागत 1,25,000 रुपए तक आती है, जिस पर आपको 50% की सब्सिडी मिल रही है। इस हिसाब से आपको केले की खेती करने पर 62,500 रुपए की सब्सिडी मिलती है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बिहार सरकार के बागवानी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आज ही आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- इस ‘समोसा बिल्डिंग’ को देख इंजीनियर के मुरीद हो जायेंगे आप, नहीं यकीन तो देखें एक झलक

Kavita Tiwari