90% की बंपर सब्सिडी दे रही नीतीश सरकार, आज ही शुरु करे मधुमक्खी पालन का कारोबार, यहां करें आवेदन

madhumakkhi palan: देश के कई हिस्सों में मधुमक्खी पालन (Honey Farming In Bihar) एक लोकप्रिय व्यवसाय के तौर पर देखा जाता है। भारी तादाद में लोग मधुमक्खी पालन कर अपना गुजर-बसर करते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा मधुमक्खी पालन का व्यवसाय (Honey Farming Subsidy) ग्रामीण क्षेत्रों में होता है। वही अब कई राज्य सरकारें (Bihar Government Subsidy Yojna) मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करते हुए सब्सिडी दे रहे हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 90% की बंपर सब्सिडी (Honey Farming Subsidy) देने जा रही है।

90% सब्सिडी दे रही बिहार सरकार

बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक शहर के लिए कालोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधुमक्खी निष्कासन यंत्र और प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को राज्य सरकार 75% की सब्सिडी और एससी एसटी कोटे के किसानों को 90% की सब्सिडी दे रही है। सरकार के इस कदम का एकमात्र उद्देश्य राज्य में मधुमक्खी पालन के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करना है।

सब्सिडी पाने के लिए कहां करें आवेदन

बिहार सरकार द्वारा आज जारी की गई इस सब्सिडी योजना का फायदा उठाने के लिए इच्छुक किसान उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर सब्सिडी ले सकते हैं। बता दें मधुमक्खी पालन पर सब्सिडी पाने वाले किसानों के लिए 10 सितंबर से आवेदन भी खोल दिए गए हैं।

झारखंड सरकार भी दे रही 80% सब्सिडी

साथ ही बता दें कि मधुमक्खी पालन को लेकर दूसरे कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी दे रही हैं। इस कड़ी में झारखंड में भी मधुमक्खी पालन को लेकर सरकार की ओर से कई फैसले लिए गए हैं। मीठी क्रांति योजना को सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस कड़ी के तहत मधुमक्खी पालन की इकाई की स्थापना के लिए राज्य सरकार 80% की सब्सिडी दे रही है। उदाहरण के लिए० प्रत्येक किसान को कुल इकाई 1 लाख रुपए की लागत पर 80% यानी ₹80000 दिए जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

वहीं किसानों को मधुमक्खी पालन के दौरान हर संभव मदद करने के लिए राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ पहले ही टाई कर रखा है। यह दोनों मिलकर देश में मधुमक्खी पालन बिजनेस के लिए फाइनेंस स्कीम भी शुरू कर चुके हैं, जिससे कि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले किसानों को इसका सही लाभ मिल सके। वहीं केंद्र सरकार भी मधुमक्खी पालन पर 80 से 85% की सब्सिडी दे रही है।

Share on