करिए अपना खुद का रोजगार, बिहार सरकार दे रही 10 लाख रुपये, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आज ही करें आवेदन

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar: बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में नीतीश सरकार लगातार उद्यमी योजनाओं की शुरुआत कर रही है। ऐसे में अगर आप सरकार की इस उद्यमी योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो 30 सितंबर से पहले जरूर कर दें। इस योजना के तहत 2023 में नीतीश सरकार 8000 लाभुकों को प्रति व्यक्ति 10 लाख का लोन दे रही है। आइये हम आपको बिहार सरकार की इस उद्यमी योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि किस उम्र के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के जरूरी दस्तावेज क्या है?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की उम्र(Mukhyamantri Udyami Yojana)?

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी गई है। 18 से 50 साल की उम्र के व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। बता दे इस योजना के तहत साल 2023 में 8000 लाभ को को प्रति व्यक्ति ₹10000 का लोन दिया गया है। ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई डिटेल जाने लें।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की योग्यता?

बता दे बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में सिर्फ बिहार का निवासी ही आवेदन कर सकता है। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति, बेरोजगार युवा और महिलाओं को दिया जाएगा। 18 से 50 साल की उम्र के लोग ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। साथ ही प्रोपराइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खाता भी होना चाहिये।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के जरूरी दस्तावेज(Mukhyamantri Udyami Yojana)

  • आवेदक का बिहार निवास प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक्स सर्टिफिकेट की कॉपी
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर का नमुना
  • और बैंक डिटेल।

आवेदन करने की जरूरी तारीख है

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की शुरुआत 15 सितंबर 2023 को होगी।
  • इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023 है।

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें- https://udyami.bihar.gov.in/

ये भी पढ़ें- कहाँ तक पहुंचा Patna Metro का काम? गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक बन रहा अंडरग्रांड टनल, देखें पूरा रुट

Kavita Tiwari