बिहार में 20 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, MSP में सरकार ने की वृद्धि, किसानों को मिलेगी राहत।

20 अप्रैल से बिहार (Bihar) में गेहूं की खरीदारी (Wheat Procurement) शुरू हो जाएगी। इस बार गेहूं के समर्थन मूल्य में प्रति कुंतल 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार को राज्य सरकार (Bihar Government) के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण में मामले के मंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) ने जानकारी दी कि 20 अप्रैल से पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर रबी विपणन मौसम 2022-23 में गेहूं की खरीदी पैक्सो और प्रखंड लेवल पर व्यापार मंडल के जरिए शुरू की जाएगी।

Wheat Procurement on MSP

MSP के चलते मिलेगा मुनाफा

पिछले साल के मुकाबले सरकार ने इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में प्रति कुंतल 40 रुपए की बढ़ोतरी की है। पिछले साल प्रति कुंतल गेहूं की खरीदारी 1975 रुपए हुई, जबकि इस साल बढ़ाकर 2015 रुपए कर दिया गया है। किसानों को इससे वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और आमदनी में इजाफा होगा। लेसी सिंह ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसलों का मुनासिब समर्थन मूल्य मिले इसके लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली सरकार लगातार प्रयास कर रही है। किसानों की हरसंभव सहयोग के लिए सरकार पूरी तरह तत्पर है।

Wheat Procurement on MSP

whatsapp channel

google news

 

मंत्री ने बताया कि गेहूं बेचने के लिए किसानों को कृषि विभाग में निबंधित किसान कृषि विभाग के वेबसाइट पर जमीन से जुड़ी हुई अन्य मुख्य जानकारी को भरने के बाद गेहूं बेच पाएंगे।‌ मंत्री ने बताया कि जिनकी अपनी जमीन है वह ज्यादा से ज्यादा डेढ़ सौ कुंतल तक गेहूं भेज सकते है। वहीं जो किसान बटाईदार खेती करते हैं, वह अधिकतम 50 कुंटल तक गेहूं बेच सकते हैं। गरीब बटाईदार किसानों के लिए यह राहत भरी बात है।

Wheat Procurement on MSP

मंत्री ने आग्रह किया कि सरकार द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य पर यही किसान अपना गेहूं टैक्स और व्यापार मंडल को बेचे। सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रदेश की सरकार के इस निर्णय का फायदा उठाएं। पैक्स अध्यक्षों को अल्टीमेटम देते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों की गेहूं खरीदारी में किसी प्रकार की गड़बड़झाला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share on