बिहार के इस जिले में बन रहा पहला ऑक्‍सीजन पार्क, जानें कहां होगा डेवलप और क्‍या होगी खासियत?

कोरोना काल के दौरान देशभर में ऑक्सीजन (Oxygen Park) की कमी के चलते त्राहिमाम मच गया था। ऐसे में देश के तमाम राज्य अब ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सजग हो गए हैं। बिहार भी इस सोच से अछूता नहीं है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने इस कड़ी में बड़ा फैसला करते हुए गोपालगंज में प्रदेश का पहला ऑक्सीजन पार्क (Oxygen Park In Gopalganj) विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया गया है। बता दे ऑक्सीजन पार्क (Oxygen Park In Biha) के बन जाने से कोरोना कॉल जैसी आपत्ति से निपटना आसान होगा। बिहार में कुल मिलाकर फिलहाल पांच ऑक्सीजन पार्क विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है।

Oxygen Park In Bihar

यहां बनेगा प्रदेश का पहला ऑक्सीजन पार्क

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार का पहला ऑक्सीजन पार्क बनने का काम शुरू हो गया है। बता दे यह पार्क गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे के जंगल में बनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर वन विभाग की ओर से इस मामले में काम की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही हरे-भरे जंगल के बीच ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के नजदीक इसे बनाया जा रहा है। बता दे यहां देशभर से पर्यटक हर साल भारी मात्रा में दर्शन करने आते हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए इस जंगल में यह बिहार का पहला ऑक्सीजन पार्क बनने जा रहा है।

Oxygen Park In Bihar

whatsapp channel

google news

 

वहीं इस ऑक्सीजन पार्क को लेकर वन विभाग की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि विभाग की ओर से नगर वन योजना के मद्देनजर इसे विकसित किया जा रहा है। क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक एके द्विवेदी द्वारा बताया गया कि नगर-1 में कई तरह के पार्क बनाए जाएंगे। इन्हीं में से एक ऑक्सीजन पार्क भी होगा। ऑक्सीजन पार्क का मूल उद्देश्य ऑक्सीजन की उपलब्धता को बनाए रखना है। बता दे यह पार्क दूसरे पार्क की तरह कोई साधारण पार्क नहीं है, बल्कि यहां पर तमिलनाडु के स्लेम स्थित पेरियार विश्वविद्यालय की तर्ज पर बांस की खास किस्म के पौधे लगाए जाएंगे।

Also Read:  Anant Singh को क्यों कहा जाता है छोटे सरकार? ललन सिंह ने खोल दिया बड़ा राज; आप भी जानिए

Oxygen Park In Bihar

बिहार में जल्द बनेंगे 5 ऑक्सीजन पार्क

गौरतलब है कि प्रदेश के गोपालगंज के अलावा अन्य 5 शहरों में भी 5 ऑक्सीजन पार्क बनाने की योजना बनाई जा रही है। इनमें बांका, गया, रोहतास और नालंदा शामिल है। मालूम हो कि आजादी के 75वें साल के मौके पर आयोजित अमृत महोत्सव पर वन विभाग ने देशभर में 75 अलग-अलग शहरों में  नगर वन योजना के तहत यहां ऑक्सीजन पार्क बनाने के शहरों को चिन्हित किया है, जिसमें सैर करने वाले लोगों को यहां भरपूर ऑक्सीजन मिलेगी और सेहत में सुधार होगा।

Share on