Bihar Police Constable Recruitment: बिहार पुलिस में नौकरी करने के सपने देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बिहार की नीतीश सरकार अपने 10 लाख नौकरी देने के वादे को पूरा करने की कड़ी में लगातार बंपर बहाली कर रही है। इस कड़ी में जल्द ही बिहार पुलिस में सिपाही पोस्ट के लिए 21000 से ज्यादा वैकेंसी निकल गई है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘बिहार में बाहर, नौकरियां अपार’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर सीधी भर्ती को लेकर परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
कैसे होगी बिहार पुलिस में भर्ती?
बिहार पुलिस में सिपाही पोस्ट पर भर्ती को लेकर जानकारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर से साझा की गई है। बिहार पुलिस सिपाही पोस्ट पर भर्ती को लेकर कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। तेजस्वी यादव ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी पोस्ट में शेयर किया है, जिसके मुताबिक केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से कुल 21391 पोस्ट पर सिपाही की सीधी नियुक्ति परीक्षा के बाद की जायेगी है। भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को दो-दो पाली में होगी। परीक्षा की टाइमिंग दो घंटे की रहेगी। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से होगी, वहीं दूसरी पाली का परीक्षा भी इसकी दिन एक बजे से शुरु होगी।
इसके लिए जल्द ही ई-कार्ड जारी किए जाएंगे। इसे आप www.csbe.bih.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड सकते हैं। बता दे 11 सितंबर 2023 से एडमिट कार्ड इस साइट पर अपलोड किये जायेंगे हैं। परीक्षा में आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट जरूर ले लें, क्योकि इस बार पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
एडमिट कार्ड के साथ पहचान आईडी लाना ना भूलें
इस दौरान आपके एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर आपको एडमिट कार्ड के साथ अपना आइडेंटिटी कार्ड लेकर जाना होगा। आप चाहे तो आइडेंटी कार्ड के तौर पर वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अपना आधार कार्ड ले जा सकते हैं। एडमिट कार्ड में अगर फोटो क्लियर ना हो, तो साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी।
ये भी पढ़ें- कहाँ तक पहुंचा Patna Metro का काम? गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक बन रहा अंडरग्रांड टनल, देखें पूरा रुट
वहीं अगर कोई कैंडिडेट वेबसाइट से ऑनलाइन ही एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहा है, तो वह जल्द ही पटना केंद्रीय चयन पर्षद जाकर इसकी सूचना दें। 26 सितंबर और 27 सितंबर को शाम 5:00 बजे तक यहां से वह अपना आई कार्ड ले सकते हैं। वही ऐसे कैंडीडेट्स अपने एप्लीकेशन की रिसीविंग भी साथ लेकर आए वरना परेशानी हो सकती है।
कैसे होगी सिपाही भर्ती परीक्षा?
बता दे बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को अपना ई-एडमिट कार्ड एग्जाम के बाद भी संभाल कर रखना होगा, क्योंकि लिखित परीक्षा से जुड़ी ओएमआर शीट का सैंपल कैंडीडेट्स की सुविधा के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर वह अपनी कॉपी रिचेक कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024