बिहार में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार! पटना फिर बन रहा हॉट स्‍पॉट, 24 घंटे में मिले इतने केस

देश के सभी हिस्सों में कोरोना (Covid Update In India) के तीसरी लहर के बढ़ते कहर को देखते हुए जगह-जगह पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बिहार भी कोरोना की तीसरी लहर (Bihar Omicron case) से अछूता नहीं है। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। बिहार में तकरीबन 4 महीने बाद सबसे ज्यादा कोविड-19 (New Covid Case In Bihar) के मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 47 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है, जिनमें गया में सबसे ज्यादा यानी 17 मरीज पाए गए हैं, जबकि राजधानी पटना में कोरोना के 10 मरीज मिले हैं।

बिहार में कोराना विस्फोट

मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर बात करें तो पटना एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। वह इस बीच कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ भी प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी पार्को को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला भीड़ इकट्ठा ना होने के मद्देनजर किया है।

whatsapp channel

google news

 

24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले

राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रशासनिक अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि सरकार की मुस्तैदी के बाद भी लोग लापरवाही बरतने से पीछे नहीं हट रहे। यही कारण है कि कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में सामने आए मामले बीते 4 महीने के सबसे ज्यादा मामलों में से है।

24 घंटे में 47 मरीजों के मिलने से राज्य में हड़कंप मच गया है। गया और पटना के बाद औरंगाबाद में 4, मुंगेर में 3, मधुबनी में 1, कृष्णगंज में 2, जहानाबाद में 1, पूर्णिया में 1, रोहतास में 1, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 1 नए कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या 155 हो गई है।

Share on