बिहार मंत्रिमंडल विस्तार 2021: नीतीश सरकार ने किए मंत्रिमंडल का विस्तार, पूरी लिस्ट देखिए

काफी इंतजार के बाद आज बिहार में 85 दिनों के बाद नीतीश सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, अपने नए मंत्रिमंडल में नीतीश सरकार ने 17 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई है, इन 17 नए मंत्रियों में से बीजेपी के 9 और जदयू के 8 विधायक मंत्री बने हैं। आइए जानते हैं बिहार में बने मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट-

बीजेपी के मंत्री

  1. शाहनवाज हुसैन बीजेपी एमएलसी से
  2. नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक
  3. प्रमोद कुमार मोतिहारी से बीजेपी के विधायक
  4. सम्राट चौधरी बीजेपी के एमएलसी
  5. जनक राम बीजेपी से गोपाल गंज के पूर्व सांसद
  6. आलोक रंजन बीजेपी के विधायक सहरसा सेजमा चैनपुर से विधायक
  7. नीरज सिंह बबलू सुशांत सिंह के भाई और छातापुर से बीजेपी के विधायक
  8. सुभाष सिंह बीजेपी के गोपालगंज से विधायक
  9. नारायण प्रसाद बीजेपी विधायक नौतन से

जदयू के मंत्री

  1. श्रवण कुमार नालंदा से जदयू विधायक
  2. मदन सहनी बहादुरपुर दरभंगा से जदयू विधायक
  3. संजय झा जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री
  4. लेसी सिंह जदयू के धमदाहा पूर्णिया के विधायक
  5. सुनील कुमार जदयू विधायक भोरे से और रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर
  6. जयंत राज जदयू विधायक अमरपुर से
  7. सुमित कुमार सिंह निर्दलीय विधायक चकई से
  8. जमां खान, चैनपुर से विधायक

बता दें कि पहले से बिहार सरकार में 13 मंत्री हैं , जिनमें से जदयू के चार और बीजेपी के 7 तथा हम और वीआईपी के 1-1 मंत्री हैं, अब बिहार में कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है। अपने नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल करने में सभी दलों ने सभी समीकरणों को काफी ख्याल रखा है।आज शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दोपहर 12:30 कर पर रखा गया था, मंत्रिमंडल विस्तार राजभवन के राजेंद्र मंडपम में किया गया।

Share on