गोपालगंज में जीत के साथ फिर खिला ‘कमल’, जाने कितने वोटों से जीती कुसुम देवी?

Bihar Bypoll Election Result: बिहार में 2 विधानसभा सीटों को लेकर हुए उपचुनाव में गोपालगंज विधानसभा सीट (Gopalganj Bypoll Election Result) से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 70,053 वोट हासिल कर अपनी जीत दर्ज कर दी है। इस दौरान उन्होंने 2183 वोटों से आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्त (RJD Mohan Prasad Gupta) को मात दी है। गोपालगंज सीट के लिए पड़े मतों की गिनती थावे स्थित डाइट के बने मतगणना केंद्र पर की गई।

बीजेपी ने गोपागंज में फिर खिलाया कमल

गोपालगंज से चुनावी मैदान में उतरे दोनों प्रत्याशियों के बीच का मुकाबला बेहद जबरदस्त रहा। यहां आरजेडी और बीजेपी उम्मीदवार के बीच आमने-सामने की टक्कर थी। चुनावी मैदान में उतरे इन दोनों प्रत्याशियों की जीत को लेकर अंदाजा लगाना कितना मुश्किल था, इस बात का अंदाजा आप वोटों के अंतर से लगा सकते हैं।

साल 2005 से है यहां बीजेपी का कब्जा

वही यहां से बीएसपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव और ओबीसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने तेजस्वी यादव के प्रत्याशी की जीत के आंकड़े को बिगाड़ दिया है। बतादे साल 2005 से गोपालगंज सीट पर बीजेपी का कब्जा था। बीजेपी ने साल 2005 के बाद कभी भी इस सीट से हार का मुख नहीं देखा है। ऐसे में इस बार चुनावी मैदान में आरजेडी की ओर से उतरे मोहन प्रसाद गुप्त काफी कड़े दावेदार माने जा रहे थे।

सबसे ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट

बिहारी गोपालगंज में कुल 50.83 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाले थे। इस दौरान महिलाओं का मतदान आंकड़ा 52.45 फ़ीसदी रहा, जबकि पुरुषों में 49.25 फ़ीसदी मतदान डाले थे। वैसे महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया ऐसे में महिला वोट बैंक ने अपने पक्ष में होने का दावा करने वाले नेता थोड़ा असहज महसूस कर रहे हैं।

आरजेडी की नीलम देवी ने मोकापा में दर्ज की जीत

वही बात दूसरी विधानसभा सीट की करें तो बता दें कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी, जोकि बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी भी हैं उन्होंने जीत दर्ज की है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक नीलम देवी को 73,893 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रही बीजेपी की सोनम देवी को इस राउंड की गिनती तक कुल 57,141 वोट मिले हैं। बता दे कि सोनम देवी भी मोकामा के बाहुबली ललन सिंह की पत्नी है।

Kavita Tiwari