बिहार बोर्ड ने जारी किया D.EL.ED और STET की परीक्षा तारीखे, देखे डेटशीट शेड्यूल

Bihar STET And D.EL.ED Date Sheet: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की परीक्षा से जुड़ी जानकारी बिहार बोर्ड की ओर से साझा कर दी गई। इस जानकारी को खुद बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और अप्रैल में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दे इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से किए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी है। मालूम हो कि ये परीक्षाएं 6 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच करीबन 20 दिनों तब चलेंगी।

बिहार बोर्ड ने जारी की डीएलएड परीक्षा की तारीखे

गजब है कि बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी जारी कर दी गई है। बता दे रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी 2023 से शुरू होंगे और 8 फरवरी 2023 तक जारी रहेंगे। डीएलएड की परीक्षा के एडमिट कार्ड 2 मार्च को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 13 से 20 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके आंसर की 27 मार्च को जारी होगी। इसके बाद 30 मार्च को इस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद अगस्त और सितंबर में इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे।

कब होंगी एसटीईटी की परीक्षा

इसके अलावा बिहार बोर्ड की ओर से एचटीईटी की परीक्षा को लेकर भी पूरी जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक इसके एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 6 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक होगी। आंसर की 2 मई को जारी की जाएगी और इस पर आपत्ति आप 5 मई तक दर्ज करा सकते हैं। एसटीइटी परीक्षा के परिणाम जून 2023 में जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तारीखों को लेकर भी विस्तृत जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से साझा कर दी गई है। इसके लिए इस खबर को खोलकर देखें।

बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखे, यहां देखें किस दिन किस बिषय की है परीक्षा

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।