Saturday, June 3, 2023

इंटर के नतीजों में फिर बेटियों ने लहराया परचम , साइंस टॉपर के पिताजी लगाते है ठेला

बिहार डेस्क : बिहार में 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। इस बार बिहार की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। बिहार के खगड़िया जिले की रहने वाली मधु भारती ने आर्ट्स में टॉप मारा है, औरंगाबाद जिले से सुगंधा नाम की लड़की ने कॉमर्स विषय में टॉप किया है वहीं सोनाली कुमारी ने साइंस में टॉप मारा है।

सोनाली नालंदा जिले की रहने वाली है। उनके परिवार का पेट पालने के लिए पिताजी ठेला लगाते हैं। बता दें कि सोनाली ने 471 नंबर प्राप्त किए हैं जो कि सबसे ज्यादा है। सोनाली बेहद ही गरीब परिवार से तालुक रखती हैं और इनके गरीबी का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है कि इनके पिता चुन्नीलाल ठेले पर शहर में घूम-घूम कर खाने पीने की चीजें बेचते हैं।

अगर तीनों विषयों की बात करें तो सबसे ज्यादा बच्चे कॉमर्स विषय में पास हुए हैं, कॉमर्स के 90% से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। इसके बाद आर्ट्स में 77% बच्चों ने बाजी मारी है और साइंस में 76% बच्चे पास हुए हैं। इस बार बिहार में 13 लाख 40 हजार छात्र पास हुए हैं और 10 लाख 45 हजार छात्राएं पास हुई हैं। इस बार की परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है और पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी लड़के पीछे रह गए हैं। बात करें कि परीक्षा के परिणाम कितने दिन में घोषित हुए तो 2020 के परिणाम आने में 43 दिन लग गए थे लेकिन 2020 के परिणाम को मात्र 40 दिन लगे हैं।

पिछले साल ऐसा था रेकॉर्ड

साल 2020 में बिहार की लड़कियों ने खूब बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था और तीनों संकायों में राज्य में टॉप किया था। करीब 5 लाख विद्यार्थी विज्ञान के विषय को लेकर परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 3 लाख 56 हजार लड़के थे और 1 लाख 50 हजार लड़कियां थी। वही नेहा कुमारी ने 95% अंक लाकर टॉप मारा था और 2,24,971 बच्चे फर्स्ट डिवीजन पास हुए थे, वहीं 1,62,471 बच्चे सेकंड डिवीजन पास हुए थे और 3,601 बच्चे थर्ड डिवीजन पास हुए थे।

whatsapp-group

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,796FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles