Bihar Board 10th Result: आज दोपहर एक बजे तक आयेंगा रिजल्ट, जाने किस स्कूल के बच्चे हो सकते हैं टॉपर्स

बिहार बोर्ड जल्द ही 10th के रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) की घोषणा करने वाला है। दरअसल पेपर लीक के कारण रिजल्ट में देरी हो गई है। बीते दिनों पेपर लीक के मामले के चलते मोतिहारी में गणित विषय की परीक्षा दुबारा आयोजित कराई गई। इसी के चलते बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा (Bihar Board 10th Result Live Update) में देरी हो गई है। फिलहाल बच्चों को बेसब्री से बिहार बोर्ड के 10वीं रिजल्ट को लेकर अधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

Bihar Board 10th Result

इस स्कूल के बच्चे हो सकते हैं टॉपर्स

बिहार के जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के बच्चे हर साल बिहार बोर्ड रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। बात टॉपर्स की करें तो इस लिस्ट में इस स्कूल का दबदबा हमेशा बना रहता है। इस साल भी बिहार के टॉप 10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा बच्चे हो सकते हैं, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है।

मैट्रिक रिजल्ट को लेकर बुधवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों ने कहा था, कि आज करीब 1:00 बजे तक शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी रिजल्ट घोषित कर सकते हैं। उनके साथ बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

whatsapp channel

google news

 

Bihar Board 10th Result

यहां देखें बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट

मालूम हो कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक बीएसईबी बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट (BSEB Bihar Board 10th Result Date & Time) आज दोपहर एक बजे घोषित किया जा सकता हैं। इसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें छात्र अपने एडमिट कार्ड को तैयार रखें और रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिलीज होने के बाद रिजल्ट इस लिंक पर चेक करेंगे।

Bihar Board 10th Result

कहां देखें बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट

बीएसईबी द्वारा 10th का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं –

 

Share on