RRB-NTPC Protest: बिहार बंद का मुद्दा विपक्ष ने लपका, आरजेडी-एलजेपी का समर्थन, सड़क पर हंगामा-आगजनी, यातायात ठप

रेलवे परीक्षा (RRB NTPC Result) के परिणामों में कथित गड़बड़ी का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार में आक्रोशित छात्रों (Student Protest In Bihar) ने अब बिहार बंद (Bihar Bandh) का आवाहन करते हुए जगह-जगह हंगामा और उपद्रव फैलाना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में राजधानी पटना में जमकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद अब सियासी दलों ने भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी रोटियां सेकनी शुरू कर दी है। इस दौरान कई सियासी पार्टियों ने प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन भी किया है।

बिहार में बंद का आवाहन

लगातार बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन के तहत आक्रोशित छात्रों ने सड़कों पर जाम लगा दिया। साथ ही उन्होंने टायर जलाकर नारेबाजी भी की। बिहार बंद के चलते आज राज्य के कई जगहों पर सड़कें जाम है और यातायात सेवा पूरी तरह से ठप नजर आ रही है।

विपक्ष ने नीतिश सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस मुद्दे पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने छात्रों से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने की अपील करते हुए कहा- प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र घायल हुए हैं। छात्र अपने ही द्वारा चुनी हुई सरकार में अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। यह बेहद दुखद है जिस छात्र राजनीति को कर नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, आज उन्हीं छात्रों को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटवा के छात्रों के जीवन का गला घोटा जा रहा है। इतिहास याद रखेगा..नीतीश कुमार को और छात्रों के प्रति इस आतंकवादी उनके रवैए को… छात्रों को अपने हक के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष करना चाहिए। मैं और मेरी पार्टी छात्रों का समर्थन करते हैं।

रेल मंत्री का फूंका पूतला

वहीं इस मुद्दे पर आरजेडी नेत्री मंजू सिंह (Manju Singh) ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सड़क जाम कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला फूंक नारेबाजी की। छात्रों के आंदोलन को लेकर राजद ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है।

रेलवे एनटीपीसी के वास्तविक अभ्यर्थियों का कहना है कि वह अब तक सड़कों पर नहीं उतरे हैं। साथ ही वास्तविक छात्रों के सड़क पर उतरने पर भी उन्हें संदेह है। गौरतलब है कि पहले दिन जो रेलवे ट्रैक पर उतर कर हंगामा कर रहे थे उनका मानना है कि- रेल मंत्रालय उनकी बातों को सुन रहा है और उनकी समस्या को दूर करने की कोशिश भी जारी है, फिर सड़क पर उतरना और बंद का आवाहन करना गलत होगा।

आक्रोशित छात्रों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वैशाली में हुई आगजनी की घटनाओं को ही छात्रों ने अंजाम दिया है। वैशाली जिले के हाजीपुर नगर में राम शिव चौक पर महुआ के आरजेडी विधायक डॉ मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की है। हाजीपुर छपरा, हाजीपुर समस्तीपुर, हाजीपुर मुजफ्फरपुर समेत अन्य कई मार्गो पर वाहनों की लंबी कतार लगी है और जाम के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।