बिहार में ANM और GNM की परीक्षा को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी; इस महीने होगा एक्जाम

Bihar ANM GNM Exam: नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इस साल ANM और GNM की परीक्षा फरवरी-मार्च में लिया जा सकता है. बिहार में लगभग 400 एएनएम और GNM संस्थान है जिसमें पढ़ने वाले लगभग 36000 विद्यार्थियों की परीक्षा संचालित होने वाली है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के माध्यम से परीक्षाओं का संचालन कराया जाएगा. चुनाव से पहले यह परीक्षा संचालित करने की तैयारी की जा रही है.

11 जनवरी से 31 जनवरी तक भराया जाएगा फॉर्म (Bihar ANM GNM Exam)

बैठक में निर्णय हुआ है कि इस परीक्षा के लिए 11 से 31 जनवरी तक फॉर्म भरा जाएगा. विलंब शुल्क के साथ 1 से 5 फरवरी तक फॉर्म भरा जाएगा उसके बाद 28 फरवरी से 7 मार्च तक परीक्षा का संचालन होगा. बीएनआरसी को एएनएम के शैक्षणिक सत्र 2022 24 और GNM के शैक्षिक सत्र 2022-25 की परीक्षा लेनी है.

Also Read: Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बहाली के बदल गए नियम, अब देना होगा यह नया टेस्ट, रजिस्ट्रेशन जल्द होगा शुरू

राज्य में 73 सरकारी एएनएम और 180 प्राइवेट एएनएम स्कूल है. एएनएम स्कूलों में पहले साल में लगभग 12000 और द्वितीय साल में 11000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

whatsapp channel

google news

 

also read: Urea Gold: किसानो की हुई बल्ले-बल्ले, यूरिया गोल्ड को सरकार ने दी मंजूरी, सस्ती होगी कीमत, होंगे जबरदस्त फायदे 

जीएनएम कोर्स 3 साल का होता है और यह कोर्स करने वाले राज्य में 26 सरकारी जबकि 100 प्राइवेट संस्थान है. GNM के प्रथम वर्ष में 6000 द्वितीय में 5500 और तृतीय में 4700 विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है. छात्रों की परीक्षा जल्द से जल्द पूरी कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे- Weekly Horoscope 07 to 13 January 2024: इन राशियों के लिए बेहद खास होगा यह सप्ताह, बन रहे शुभ योग

Share on