कचरा मुक्त होगा बिहार का यह शहर, कचरा से बनेगा क्रूड ऑयल, जाने क्या चल रही है तैयारी

Bhagalpur News: भागलपुर में सिपेट खुलने के बाद कई तरह की नई संभावनाएं देखने को मिल रही है. अब सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा जिले में वेस्ट कचरे से क्रूड ऑयल बनाया जाएगा. सिपेट के वरीय अधिकारी अमित लकड़ा ने जानकारी दिया कि हम लोग इस प्रयास में है कि जो भी कचरा है उसे क्रूड ऑयल बनाया जाए.

क्रूड ऑयल के वेस्ट से प्लास्टिक तैयार किया जाता है. ऐसे में अगर उसका पुनः इस्तेमाल किया जाएगा तो वह क्रूड ऑयल बन जाएगा. अमित लकड़ा ने जानकारी दिया कि हम नए साल में इसकी शुरुआत करने की सोच रहे हैं. इसको लेकर हम नगर निगम से जल्दी बात करने वाले हैं ताकि जो भी वेस्ट कचरा निकलें वह हमें मुहैया कराया जाए. इसकी मदद से हम क्रूड ऑयल तैयार करेंगे.

Bhagalpur News: तेल के क्षेत्र में आएगा एक नया बदलाव

अमित लकड़ा ने कहा कि इससे क्रूड ऑयल के क्षेत्र में एक नया बदलाव आएगा. इससे क्रूड ऑयल निकलेगा तो लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्रूड ऑयल के दाम में भी कमी आने की संभावना देखने को मिलेगी. आपको बता दे जिले में प्रत्येक दिन हजार टन से ज्यादा कचरा जमा होता है. पहले डंपिंग ग्राउंड नहीं होने के कारण इसे कहीं फेंक दिया जाता था लेकिन अब कई जगह पर स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं जहां पर हम कचरा जमा करेंगे.

Also Read: 9 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप, बाहर आते ही सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात

whatsapp channel

google news

 

कचरा मुक्त होगा भागलपुर शहर

अधिक प्रोडक्शन के लिए अगर और कचरे की जरूरत होगी तो आसपास के जिलों के वेस्ट प्लास्टिक को मगाया जाएगा. इससे जिले में कचरा नहीं बचेंगे और लोगों को सही कीमत पर क्रूड ऑयल मिलेगा. अधिकारी ने कहा कि सभी मशीन आ गई है और इन्हें इंस्टॉल किया जा रहा है. जल्दी हम इस पर ट्रायल शुरू करने वाले हैं. पहले लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद यहां पर काम शुरू किया जाएगा.

Share on