Best Washing Machines In India: घर में महिलाओं को तमाम तरह के काम होते हैं। ऐसे में वर्क लोड के कारण महिलाएं कपड़े धोने और उन्हें चमकाने के लिए अक्सर मार्केट में बेस्ट वॉशिंग मशीन की तलाश करती है। अगर आप भी मार्केट में बेस्ट वॉशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं, तो आइए हम आपको 5-स्टार रेटिंग वाली कुछ अलग-अलग और अच्छी कैपेसिटी की वाशिंग मशीन के बारे में बताते हैं, जो ना सिर्फ आपके कपड़ों को चमकाती है बल्कि बिजली और पानी भी बचाती है।
Best Washing Machines की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल
ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट Washing Machine और उनकी कीमत के बारें में, साथ ही इसके फीचर के बारें में भी जानते हैं। बता दे किफायती कीमत में बेस्ट रेंज में आने वाली ये वॉशिंग मशीने पोर्टेबल डिज़ाइन में पेश की गई है। साथ ही इन पर आपकों लम्बी वारंटी भी दी जा रही है।
Samsung 7 kg Fully-Automatic Top Load Washing Machine
बता दे कि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर सैमसंग ब्रांड की Best Washing Machine का नाम शामिल है, जो आपके कपड़ो को चकाचक चमाकती है और साथ ही किफायती भी है। खास बात ये है कि इस मशीन में कंपनी अपने यूज़र्स को कई फीचर ऑफर कर रही है और यही वजह है कि लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। साथ ही बता दे कि इसमें अलग-अलग तरफ के कई सारे वॉश प्रोग्राम भी आते हैं। Samsung 7 kg Fully-Automatic Washing Machine की कीमत 15 हजार के आसपास है ।
LG 7 Kg 5 Star Inverter Fully Automatic Washing Machine
वहीं इस लिस्ट में अगली मशीन LG की 7 Kg 5 Star Inverter Fully Automatic Washing Machine है, जिसमें 3 से 4 सदस्यों वाले परिवारों के कपड़ें एक साथ धुल सकते है। बता दे इस एलजी की Best Washing Machines का आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। मालूम हो कि इसके साथ कंपनी आपकों मशीन पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। साथ ही इसमें वॉटरफॉल सर्कुलेशन और स्मार्ट मोशन जैसे एडवांस फीचर्स भी दिये जा रहे हैं। LG 7 Kg 5 Star Inverter Fully Automatic Washing Machine की कीमत 17 हजार के आसपास है ।
LG 7.5 Kg Smart Inverter Top Load Fully Automatic Washing Machine
इसके साथ ही इस लिस्ट में शामिल अगली वॉशिंग मॉशिंग भी LG कंपनी की ही है। बता दे इस मशीन में आपकों हाई परफॉर्मेंस वाली यह टॉप रेटेड Best Washing Machine कही जा सकती है। बता दे इसमें एक साथ बड़े परिवारों के कपड़े धोये जा सकते हैं। बता दे इसमें आपकों इन्वर्टर, चाइल्ड लॉक और एलईडी डिस्प्ले जैसे जरूरी फीचर भी दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही यह कपड़ों को दूसरी मशीनों के मुकाबले जल्दी चमका देती है। बता दे इस Top Load Washing Machine में आपकों 8 वॉश प्रोग्राम दिये जा रहे हैं, जो सभी तरह के कपड़ों से दाग-धब्बों को गायब कर देते हैं। बता दे ये बेस्ट क्वालिटी की मशीन आपकों मार्केट में 18,990 रुपए में मिल जाती है।४