Top 5 Diploma Courses: दसवीं के बाद जरूर कर लें ये टॉप 5 डिप्लोमा कोर्स, कम समय मे मिलेगी अच्छी नौकरी

top 5 diploma courses after 10th: बदलते दौर के साथ आज युवा वर्ग के लोग पहले ही अपने भविष्य को लेकर प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। यही वजह है कि बच्चे अपनी स्कूलिंग खत्म होने के साथ ही रोजगार के लिए वोकेशनल स्किल्स के लिए अच्छे ऑप्शन तलाशने लगते हैं। ऐसे में आज लाखों की तादाद में ऐसे बच्चे हैं जो कई कंपनियों में डिप्लोमा कोर्सेज करने के बाद अच्छे पैकेज पर काम कर रहे हैं। आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि डिग्री सर्टिफिकेट हासिल करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी के अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स करना अच्छी नौकरी विकल्प का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में आइए हम आपको टॉप-5 डिप्लोमा कोर्सेज (Top 5 Diploma courses) के बारे में बताते हैं, जिन्हें करने के बाद आप अच्छी बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं।

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना भूल जाता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा हो, क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं और गंभीर बीमारियों के जोखिम से भी बच सकते हैं। ऐसे में कामकाजी लोगों को अक्सर कई तरह के मेडिकल इश्यूज होते हैं, जो कि उन्हें उनके खाने के कारण ही होते हैं। ऐसे हालातों में न्यूट्रिशन एंड डाइटिशियन साइंस सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।

nutrition and dietetics diploma course

whatsapp channel

google news

 

आप चाहे तो इस कोर्स को विकल्प के तौर पर अपने करियर को चुन सकते हैं। इसमें डिप्लोमा करने के बाद आपको नौकरी के कई विकल्प मिलते हैं। इस कोर्स में करियर के कई अवसर है, जैसे- आप इसे करने के बाद हेल्थ कोच, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एजुकेटर, न्यूट्रिशन थैरेपिस्ट या पर्सनल न्यूट्रीशनिस्ट बन सकते हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स

इसके साथ ही आप चाहे तो इंटीरियर डिजाइनिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स आज के टाइम में एक उभरता हुआ कैरियर है। दुनिया भर में लोग आज अपना घर, ऑफिस या कोई भी कंस्ट्रक्शन वर्क कराने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर आर्किटेक्ट के साथ साझेदारी जरूर करते हैं। एक इंटीरियर डिजाइनर आर्किटेक्ट किसी भी प्रतिष्ठान के लेआउट को बनाने और उसके निर्माण की पूरी रणनीति को तैयार करने में मदद करते हैं।

Interior Designing Diploma Course

बदलते दौर में किसी भी घर, दफ्तर या कमर्शियल कंपलेक्स को बनाने के लिए इंटीरियर डिज़ाइनर से सलाह जरूर ली जाती है। एक इंटीरियर डिज़ाइनर किसी भी घर, ऑफिस, कमर्शियल कंपलेक्स या कार्यालय के निर्माण की खूबसूरती से लेकर उसके रंग सभी का चयन और सजावट का जिम्मा संभालता है।

animation and vfx diploma courses

एनिमेशन और वीएफएक्स डिप्लोमा कोर्स

आज के समय में एनिमेशन और वीएफएक्स डिप्लोमा कोर्स युवाओं की पहली पसंद का हिस्सा बना हुआ है। यह डिप्लोमा कोर्स आपको एनिमेशन और विजुअल इफेक्ट की थ्योरी सिखाने का काम करता है। इस कोर्स के बाद आप एनिमेशन की दुनिया में कदम रख सकते हैं। साथ ही आप एक एनिमेटेड फिगर और विजुअल प्रभावों को सीखने के साथ वेब की दुनिया में भी अपना नाम कमा सकते हैं।

jewellery design diploma course

ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स डिप्लोमा

शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स में ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स करना भी अच्छा विकल्प है। इसके जरिए आप कीमती धातुओं, हीरो-मोती और रत्नों के साथ काम करते हुए तरह-तरह के ज्वेलरी को डिजाइन करना सीख सकते हैं। आज के समय में यह कोर्स फैशन की दुनिया का ट्रेंड बन गया है।

fashion designing diploma course

फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स

बदलते दौर के साथ लोगों को अपने रहन-सहन के साथ खुद को परफेक्ट दिखाना खासा पसंद है। ऐसे में फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखने वाले लोग फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर अपने करियर को चुन सकते हैं। इसके जरिए आपको सुंदर कपड़े, जूते और इन सभी के साथ-साथ खुद को फैशन के साथ अप-टू-डेट दिखाने का हुनर सिखाया जाता है।

एक नजर मे देखें पूरी लिस्ट:

top 5 diploma courses after 10th

  1. nutrition and dietetics diploma course
  2. Interior Designing Diploma Course
  3. animation and vfx diploma courses
  4. jewellery design diploma course
  5. fashion designing diploma course
Share on