सिर्फ 80,000 की है ये धमाकेदार स्कूटी, 30 दिनों में 1.3 लाख लोगों ने खरीदी, चाहिये तो जल्दी करें !

Best selling scooty in india: होंडा एक्टिवा आज भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इसने अपने सेगमेंट में ना सिर्फ अपनी पकड़ को मजबूत किया हुआ है, बल्कि इस सेगमेंट में शामिल दूसरे स्कूटर जैसे- टीवीएस जूपिटर, टीवीएस एनटॉर्क, सुजुकी एक्सेस, ओला s1, टीवीएस आइक्यूब जैसे सभी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पछाड़ दिया है। बीते महीने एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के साथ एक बार फिर टॉप पर बना हुआ है। बता दें जून महीने में एक्टिवा की 1,30,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

30 दिनों में बिके 1.30 लाख स्कूटर (Best selling scooty in india)

होंडा एक्टिवा का फितूर आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि बीते महीने में होंडा एक्टिवा कि 1,30,830 यूनिट्स बिकी है। हालांकि इसके बावजूद भी बीते साल के जून महीने के मुकाबले इस साल के जून में इसकी बिक्री में 29% की कटौती हुई है। बतादे जून 2022 में होंडा एक्टिवा की कुल 1.84 लाख यूनिट्स की सेल हुई थी. हालांकि इसके बावजूद भी यह इस साल जून महीने में सेल हुए स्कूटर की लिस्ट में टॉप पर है।

होंडा एक्टिवा ने सभी को पछाड़ा

भारतीय ऑटो सेक्टर में होंडा एक्टिवा की बंपर सेल का ही नतीजा है कि इसने अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों को पछाड़ दिया है। बता दे पिछले महीने टीवीएस जूपिटर सेलिंग के मामले में दूसरे नंबर पर था। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बीते महीने टीवीएस जुपिटर की 64,252 यूनिट्स बिकी थी। वहीं तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस था, जिसने कुल 39,503 ग्राहकों को अपना स्कूटर बेचा था। इसलिए इसमें चौथे नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क है, जिसकी कुल 28,077 यूनिट्स बिकी थी। 17,579 यूनिट के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि टीवीएस आइक्यूब 14,465 यूनिट सेल के साथ छठे नंबर पर और 13,441 यूनिट सेल के साथ यामहा सातवें नंबर पर है।

हौंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

  • होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G)
  • होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

Honda Activa की कीमत

अब बात होंडा एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की कीमत की करें, तो बता दे कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये रखी गई है। ऐसे में आईये हम बाकी वेरियंट की कीमत के बारें में डिटेल में बताते हैं।

  • बता दे इसके Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 83,474 रुपये है।
  • वहीं इसके Disc वेरिएंट की कीमत 86,979 रुपये रखीं गई है।
  • जबकि H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 88,979 रुपये है।
  • इसके अलावा होंडा एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,233 रुपये रखी गई है।
  • DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 78,734 रुपये है।
  • और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 82,234 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज

Kavita Tiwari