सिर्फ 18,000 देकर ले जाएँ Hero Splendor Plus, मामूली सी होगी EMI, देख दौड़ जाएगें शोरूम

Splendor Plus Downpayment And EMI: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor मार्केट में कई अलग-अलग मॉडल के साथ मौजूद है, जिसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस XTEC और सुपर स्प्लेंडर XTEC बाइक मॉडल शामिल है। हालांकि इन सब में सबसे ज्यादा डिमांड हीरो स्प्लेंडर प्लस की होती है, जिसकी कीमत 74,000 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 75,000 रुपये तक होती है। बता दे यह हीरो कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल है। बहुत से लोग जो इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके लिए बजट उनकी इस ख्वाहिश में रोड़ा बनता है। तो ऐसे में उनके इस सपने को साकार करने के लिए कंपनी इस बाइक पर कम डाउन पेमेंट के साथ कम EMI किस्त के ऑप्शन देती है।

18,000 रुपए देकर घर ले जाएं Hero Splendor Plus

ऐसे में अगर आप हीरो स्प्लेंडर के टॉप वेरिएंट (SPLENDOR + I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो बता दे कि इसकी कीमत 75,811 (दिल्ली, एक्स शोरुम) रखी गई है। बता दे इसकी ऑन रोड कीमत 90 हजार रुपये रखी गई है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने है, तो आप इस वेरिएंट को 20 फीसदी डाउनपेमेंट यानी सिर्फ 18 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं। वहीं आप इसकी बाकी की कीमत को 3 साल की लोन अवधि के साथ चुका सकते हैं।

ये भी पढ़ें- शुरु हुई Ather 450S की प्री-बुकिंग, कम कीमत मे दे रहा धांसू रेंज और फिचर; देखें सारी डिटेल्स

बता दे इस लोन अवधि पर बैंक की ब्याज दर 9.7 फीसदी या इससे अधिक रखी जाती है। इस स्थिति में आपको हर महीने सिर्फ 2,603 रुपये की ईएमआई भरनी होती है, जिसके हिसाब से आप 3 साल के कुल मिलाकर इस लोन में 12,697 रुपये एक्सट्रा भरते है। साथ ही बता दें कि आप डाउन पेमेंट और लोन अवधि को स्वयं अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

क्या है हीरो स्प्लेंडर प्लस की खासियत

अब बात हीरों स्प्लेंडर प्लस की खासियत की करें, तो बता दे कि इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ आपकों सेगमेंट-फर्स्ट फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल ट्रिपमीटर, फ्यूल इंडिकेटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपकों हेडलाइट में एलईडी डीआरएल की सुविधा भी दी गई है।

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Share on