300 रुपये में महीने भर आपकों दफ्तर ले जायेगी बजाज की ये धांसू बाइक, खर्च में कम माइलेंज में दम की गांरटी है ये

Bajaj Platina 100 Bike Price, Mileage And Feature: अगर आप भी बाइक से दफ्तर जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण लोगों ने बाइक दफ्तर जाना बंद कर दिया है। आजकल लोग बस और मेट्रो के जरिए ही आते-जाते है। ऐसे में आइए हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसी बेहतरीन सस्ती मोटरसाइकिल के बारे में बताते हैं, जिसका माइलेज काफी जबरदस्त है। खास बात ये है कि इसका यही माइलेज आपके ट्रांसपोर्ट खर्च को बचाएगा। इस बाइक के साथ आप बेहद कम कीमत में बस और मेट्रो की भीड़ से पीछा छुड़ा आराम से अपनी बाइक पर बैठकर रोजाना दफ्तर जा सकते हैं।

शानदार है Bajaj Platina 100 बाइक

बता दे हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उसकी सिर्फ कीमत ही कम नहीं है, बल्कि ये बाइक आपके पैसे भी बचाती है क्योंकि इसका माइलेज बेहद जबरदस्त है। खास बात यह है कि रोड़ पर कितना भी ट्रैफिक हो आप इस बाइक को बड़े आराम से पतली गली से निकालकर जल्दी से अपने दफ्तर पहुंच सकते हैं। ऐसे में यह बाइक दफ्तर जाने वालों के लिए किसी उड़न खटोले से कम नहीं है। अगर आप डेली ऑफिस जाने के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं, तो बजाज की प्लेटिना 100 सबसे शानदार बाइक है, जो कम कीमत पर बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती है।

सिर्फ ₹300 महीना आयेगा दफ्तर आने-जाने का खर्च

बजाज प्लेटिना 100 देश की उन चुनिंदा बाइक्स में से एक है, जो बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि कम कीमत में बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने वालों के बीच यह 100 सीसी की बाइक काफी फेमस है। ये 1 लीटर पेट्रोल में 70 से 90 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस हिसाब से देखा जाए तो आप Bajaj Platina 100 बाइक से 1 रुपए 35 पैसे में 1 किलोमीटर का सफर करते ।हैं ऐसे में अगर आपका ऑफिस 10 किलोमीटर दूर है, तो आप इस बाइक से महीने के 25 (पांच रविवार यानी छुट्टी के दिन को छोड़कर) दिन दफ्तर सिर्फ ₹300 में जा सकते हैं।

Bajaj Platina 100 का इंजन

बजाज प्लेटिना 100 सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक्स में से एक है। लॉन्च के बाद से लेकर अब तक कंपनी इसमें कई बदलाव कर चुकी है, जिसके साथ ही इसकी माइलेज में सुधार भी आया है। प्लेटिना 100 में 102 सीसी का फ्यूल एफिशिएंट डीटीएस-आई इंजन दिया जाता है, जो 7.9 बीएचपी की पावर और 8.3 एमएम की डार्क जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके साथ ही बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। इसमें आपको 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।

क्या है Bajaj Platina 100 की कीमत

Bajaj Platina 100 की कीमत की बात करें तो बता दें कि मौजूदा समय में आप इससे दिल्ली में 67,808 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं इसके 110cc ड्रम ब्रेक वैरीअंट की कीमत 70,400 रुपए रखी गई है। बता दें बजाज प्लैटिना देश की एकलौती की 110cc बाइक है, जिसके साथ कंपनी आपको ABS का जबरदस्त फीचर देती है। बता दे प्लैटिना की 110cc वाली बाइक 79,821 रुपए में खरीद कर खा ले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Pulsar-Apache को चूना लगाने आ रही नई Honda 160cc बाइक, कुछ घंटो बाद होगी लॉन्च

Kavita Tiwari