Pulsar-Apache को चूना लगाने आ रही नई Honda 160cc बाइक, कुछ घंटो बाद होगी लॉन्च

Honda 160cc Bike Price, Mileage And Feature: देश की टॉप टू-व्हीलर कंपनियों में से एक होंडा टू-व्हीलर्स अपनी नई बाइक के साथ ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। बता दे कंपनी लगातार बाइक और स्कूटर सेगमेंट में अपडेट को लेकर चर्चाओं में है। वही अब कंपनी भारत में एक नई मोटरसाइकिल को लॉन्च कर रही है, जिसे कंपनी की 160cc बाइक बताया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल के जरिए कंपनी मार्केट में पहले से धमाल मचा रही बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे के बाजार बिगाड़ देगी। ऐसे में आइए हम आपको इस नई बाइक Honda 160cc Bike की कीमत से लेकर इसके फीचर और लुक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Honda 160cc बाइक का लुक

हाल ही में होंडा कंपनी ने Honda 160cc बाइक का टीजर जारी किया है, जिसके मुताबिक, इस नई होंडा मोटरसाइकिल में आपकों भारी-भरकम फ्यूल टैंक तो मिलेगा ही साथ ही आप फ्यूल टैंक का एक्सटेंशन भी कर सकते हैं। बता दे Honda 160cc का लुक पूरी तरह से स्पोर्टी है। ऐसे में इस बाइक में आपको एलईडी टेललाइट भी मिलेगी, जो इसे पूरी तरह से प्रीमियम और एक्सक्लूसिव लुक देगा। साथ ही इसमें आपकों एक शार्प एलईडी हेडलैंप भी मिल सकता है। इसमें स्प्लिट सीट भी दी गई है, जो आपके राइडिंग अनुभव को आरामदायक बनायेगी।

बाइक के फीचर्स

इसके साथ ही बता दे कि इसके फीचर से जुड़ी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई होंडा मोटरसाइकिल का नाम अभी यह क्लीयर नहीं है। वहीं ये उम्मीद जताई जा रही है कि यह मोटरसाइकिल होंडा यूनिकॉर्न पर आधारित होगी, जो कंपनी के सफल उत्पादों में से एक है। साथ ही बता दे कि इस होंडा यूनिकॉर्न का 162cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजनपर जबरदस्त बनायेगी। हालांकि, नई मोटरसाइकिल Honda 160cc का इंजन अलग तरह से ट्यून किया जाएगा, ताकि यह थोड़ी ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट कर सके।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बुलेट से कम नहीं है Oben Rorr Electric Bike, स्पीड और रेंज में है सबका बाप!

whatsapp channel

google news

 

बता दे कि कंपनी 2 अगस्त को होंड़ा की इस मोटरसाइकिल Honda 160cc का लॉन्च करेगी। वहीं इसके लॉन्च के साथ ही यह बजाज Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ-5 का बाजार बिगाड़ देगी।

ये भी पढ़ें- शुरु हुई Ather 450S की प्री-बुकिंग, कम कीमत मे दे रहा धांसू रेंज और फिचर; देखें सारी डिटेल्स

Share on