20 रुपये में कराएं 2 लाख का इंश्‍योरेंस, जाने कैसे उठायें सरकार की इस सुरक्षा गांरटी का फायदा?

Best Insurance Policy : बदलते दौर के साथ आज बीमा करवाना हर इंसान की जिंदगी की भविष्य योजना की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। ऐसे में लोग तमाम जीवन बीमा कंपनियों के प्लान के बारे में डिटेल में खंगालते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ जीवन पॉलिसी सरकार की ओर से भी चलाई जाती है जिसमें आप बेहद कम प्रीमियम देकर इंश्योरेंस कवर का लाभ ले सकते हैं। खास बात यह है कि कम आमदनी और गरीब तबके से जुड़ी आबादी के लोगों को इस प्रीमियम में कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा फायदा होता है। ऐसे में आइए हम आपको केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं, जो आपके आज के सिर्फ ₹20 में आपके भविष्य को लाखों के इंशोरेंस के साथ सुरक्षित बनाती है।

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Best Insurance Policy)?

केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिनों पहले ही बहुत मामूली से प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की गई। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई यह स्कीम खासतौर पर कम आमदनी और गरीब तबके के लोगों के लिए शुरू की गई है, जिसके तहत वह सिर्फ ₹20 में 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस योजना के बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शर्तें

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 70 साल की उम्र के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का सालाना प्रीमियम ₹20 मात्र का होता है। पीएमएसबीवाई पॉलिसी का प्रीमियम सीधे बैंक अकाउंट से ही काटा जाता है। पॉलिसी खरीदते समय बैंक खाते को पीएमएसबीवाई से लिंक कराया जाता है, पीएमएसबीवाई पॉलिसी के तहत बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर उस पर आश्रित व्यक्ति को 2 लाख रुपये की रकम मिलती है।

₹20 में मिलता है 2 लाख का इंश्योरेंस कवर (Best Insurance Policy)

बता दे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई थी। यह एक ऐसी सुरक्षा इंश्योरेंस स्कीम है, जिसमें दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है। इसका लाभ लेने के लिए 1 जून 2022 से ₹20 सालाना प्रीमियम के तौर पर लिए जाते हैं। बता दें 1 जून 2022 से पहले सिर्फ ₹12 का प्रीमियम लिया जाता था। सरकार की इस योजना का उद्देश्य भारत की उस बड़ी आबादी को सुरक्षा प्रदान करना है, जिनकी आमदनी बहुत कम है।

whatsapp channel

google news

 

कैसे कराएं पीएमएसबीवाई योजना में रजिस्ट्रेशन?

अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप बैंक मित्र के जरिए घर बैठे भी पीएमएसबीवाई योजना में आवेदन कर सकते हैं। बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। बता दे सरकारी बीमा कंपनी और कई निजी इंश्योरेंस कंपनी के पास यह प्लान उपलब्ध है, जिसमें आवेदन कर आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Business Idea: डीजल का पौधा लगा मालामाल हो रहे किसान, एक बार उगाकर होती है कई साल तक बंपर कमाई

Share on