10 साल से छोटी है बहन, तो इस रक्षाबंधन उसके भविष्य के लिए इस सरकारी योजना मे करें निवेश; भविष्य में नहीं होंगी टेंशन

Sukanya Samriddhi Yojana hindi: भाई-बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन के लिए बाजार में बेस्ट गिफ्ट तलाशने निकले हुए हैं तो आइये हम आपको आपकी 10 साल से छोटी बहन के लिए एक ऐसा सरकारी तोहफा बताते हैं, जिसके जरिए आप आज ही उसके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपनी बहन के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्टमेंट करना होगा। यह छोटी सी इन्वेस्टमेंट स्कीम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तौर पर आपकी बहन के काम आएगी। क्या है सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे, आइये इस के बारे में हम आपको डिटेल में बताते हैं।

3 करोड लोग खुला चुके हैं सुकन्या समृद्धि योजना के खाते(sukanya samriddhi yojana hindi)

केंद्र सरकार की ओर से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। 8 साल पहले शुरू की गई इस सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग अकाउंट खुलवा चुके हैं। बेटियों के भविष्य को लेकर यह सबसे पॉपुलर स्कीम है। इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइमिंग 21 साल की है, लेकिन इसमें महज 15 साल तक ही आपको इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, बाकी के 6 साल तक अकाउंट बिना पैसे जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है।

कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता?

अगर आप भी अपनी बहन के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो बता दे कि 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के लिए इस खाते को खोला जा सकता है। इसे सिर्फ 250 रुपए सालाना डिपॉजिट के जरिए आप खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपए की राशि इन्वेस्ट की जाती है। सरकारी नियमों के मुताबिक किसी लड़की के नाम सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए उसके माता-पिता ही उसे खुलवा सकते हैं या फिर कानूनी परिक्रिया पूरी करके लड़की को गोद लेने वाले अभिभावक भी इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

हालांकि यह बड़ा प्रतिबंध है, लेकिन अगर आप भाई हैं और उसे यह स्कीम इस रक्षाबंधन तोहफे में देना चाहते हैं, तो आप अपने माता-पिता के जरिए इस स्कीम को बहन के लिए शुरू करवा सकते हैं। बता दे माता-पिता के जीवित न होने पर बच्ची के दादा-दादी या उसे कानूनी तौर पर गोद लेने वाले लोग ही उसके नाम पर इस स्कीम को खुलवा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

पढ़ाई के लिए खत्म हो जाएगी खर्च की झंझट(sukanya samriddhi yojana hindi)

जानकारी के मुताबिक सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी टाइमिंग 21 साल रखी गई है। यानी पूरी रकम इस अवधि के बाद ही निकल जा सकती है, लेकिन अगर लड़की 18 साल की है और पढ़ाई के लिए इस खाते से राशि निकालना चाहती है, तो वह शिक्षा के लिए भी अकाउंट में जमा बैलेंस का 50% हिस्सा निकल सकती है। इसके लिए बेटी को शिक्षा से जुड़े अपने कागजात और आगे के एडमिशन से जुड़े दस्तावेज जमा करने होंगे। पैसे किस्त या एक मुश्त भी ले सकते हैं, लेकिन साल में यह पैसा एक बार ही मिलेगा। इसका बाद 5 साल तक आप किस्तों में पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

शादी के लिए भी नहीं होगी पैसों की कमी

पढ़ाई के साथ-साथ आप बहन की शादी के लिए भी इस स्कीम में पैसा इक्कठा कर सकते हैं। शादी के दौरान पैसा निकालने के लिए अकाउंट में जमा कुल राशि का 50 फीसदी हिस्से की ही निकासी आसानी से की जा सकती है। इसके लिए आपकों शादी के एक महीने पहले से लेकर तीन महीने बाद तक पैसे की निकासी करने का समय दिया जाता है, लेकिन ये ध्यान रखे के आपकी बहन को पूरा पैसा 21 साल का होजाने पर ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 100 रुपये से शुरु करें इनवेस्ट प्लान, रिटर्न मिलेगी 21 लाख की मोटी रकम, जानें क्या है Post Office की ये स्कीम?

Share on