इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों की करा दी मौज, मात्र 2 साल की FD पर दे रही 7% ब्याज

Best FD Rate 2024: जब भी सेविंग्स की बात आती है तो लोग फिक्स डिपाजिट का नाम लेते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. आप अगर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने स्थापना के 113 साल पूरा होने के उपलक्ष्य मे दो करोड रुपए से काम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया. ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 से 10 साल की एचडी पर 3.5 फ़ीसदी से 7 फ़ीसदी का ब्याज देगा. वही बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 4 से 7.50 फ़ीसदी का ब्याज देगा.

10 जनवरी से लागू नई ब्याज दरें (Best FD Rate 2024)

ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद सेंट्रल बैंक आफ इंडिया अपने जनरल कस्टमर को 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD पर अधिकतम 7 फ़ीसदी तक की ब्याज देगी. जबकि बैंक इसी टाइम पीरियड पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फ़ीसदी का ब्याज देगा. बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 10 जनवरी 2024 से लागू हुई है.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की नई ब्याज दर

ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की FD पर अपने आम ग्राहकों को 3.5 फीसदी, 15 दिन से 45 दिन की एचडी पर 3.75 फीसदीं, 46 दिन से 59 दिन की एचडी पर 4.50%, वहीं दूसरी और बैंक 91 से 179 दिन की आईडी पर 5.50 % और 181 से 270 दिन की FD पर 6 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: SBI लेकर आया नई स्‍पेशल एफडी स्‍कीम, मिल रहा तगड़ा ब्‍याज, साथ मे ले सकेंगे लोन भी

2 से 3 साल के बीच की जमा पर सबसे ज्यादा मिलेगा ब्याज

1 साल से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाले जमा पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया और 6.75 फ़ीसदी की ब्याज देगा. बैंक ऑफ़ 2 से 3 साल के बीच की जमा पर 7% और 3 से 5 साल की जमा पर 14.50 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा. 5 साल से 10 साल की मैच्योरिटी होने वाले जमा पर 6.25 फ़ीसदी की ब्याज मिलेगी.

Share on