सिंगल चार्ज में 170km तक दौडेगी ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, 96kmph की स्पीड के साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर

OAO Pro electric Bike Price, Feature And Mileage: इस समय भारत के हर हिस्से में ओला इलेक्ट्रिक के नए स्कूटर और उनकी नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर चर्चा हो रहे है, जहां एक ओर भारत में ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कांसेप्ट से हंगामा मचाया हुआ है, तो वहीं चीनी बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आ गई है जिसकी चर्चा चौतरफा हो रही है। बता दे इसे QJ Motor द्वारा OAO Pro नाम से लांच किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

मालूम हो कि OAO Pro इलेकेट्रिक बाइक को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसकी रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। ऐसे में आइये हम आपको OAO Pro बाइक की कीमत से लेकर इसकी खासियत तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

OAO Pro electric Bike

OAO Pro electric Bike का बैटरी पैक

सबसे पहले बात OAO Pro की खासियत की करते है। बता दे कंपनी से इसे कॉन्सेप्ट फॉर्म में EICMA 2022 में RX नाम के साथ अनवील किया गया था। हालांकि, तब से कंपनी की ओर से इस मोटरसाइकिल के कई स्पेसिफिकेशन बदलाव किए गए हैं। साथ ही कंपनी ने इसका बैटरी पैक और रेंज भी बढ़ा दी है। बता दे इसकी रेंज 120km से 170km तक बढ़ गई है। मालूम हो कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10 किलोवाट की मोटर दी है, जिसमें 6.4 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है।

OAO Pro के फीचर

मालूम हो कि इस 164 किलोग्राम वजन के साथ लॉन्च हुई इस QJ Motor’s की OAO Pro में आपकों कई जबरदस्त फीचर दिये गए है। इसकी सीट की ऊंचाई 790mm की है। इस सीट पर बैठकर कम हाइट वाले लोग भी आसानी से राइडिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस OAO Pro में आपकों ABS, एक LCD कंसोल के साथ-साथ एक फुल-LED लाइटिंग सिस्टम और एक USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। ओल ओवर इस मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी आकर्षक है।

OAO Pro की कीमत क्या है?

अब बात चीनी कंपनी QJ मोटर की इस OAO Pro इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत की करें तो बता दे कंपनी ने इसे 29,999 युआन यानी भारती कैरेंसी के मुताबिक लगभग 3.45 लाख रुपये के बजट पर पेश किया है।

ये भी पढे- 1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर

Kavita Tiwari