Electric Bike Alpha Price, Range And Feature Details: अगर आप कम कीमत के साथ बेहतरीन इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो आइये हम आपको हरियाणा बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर वर्टस मोटर्स की Alpha इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अल्फा ए और अल्फा आई (Virtus Alpha A और Alpha I) के बारे में डिटेल में बताते हैं, जिसे कंपनी ने 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा है। खास बात यह है कि कंपनी आपको इस पर अभी जबरदस्त छूट दे रही है।
बता दे असल में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत ₹24999 है, लेकिन कंपनी अपने पहले 50 ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक साइकिल 15999 रुपए की कीमत पर दे रही है। इसके बाद अगले 100 ग्राहकों को यह साइकिल ₹17999 और बाकी ग्राहकों को ₹19999 की कीमत पर सेल की जाएगी। ऐसे में आइये हम आपको इस बेहतरीन जबरदस्त रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल Virtus Alpha A और Alpha I के बारे में इसकी रेंज से लेकर इसके खास फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
Electric Bike Alpha का पावर पैक
सबसे पहले बात इन दोनों ई-साइकिल (अल्फ़ा ए और अल्फ़ा आई) के पावर पैक की करते है, तो बता दे कंपनी ने इस ई-साइकिल में 8.0Ah की क्षमता वाला एक फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है, जो इसे पावर देने का काम करता है। इसके साथ ही इन दोनों साइकिल में फ्रंट में सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक के साथ-साथ सिंगल-स्पीड डिज़ाइन जैसे कई फीचर्स भी दिये गए हैं, जिसमें 250W हब मोटर लगी हुई है।
ये भी पढ़ें- होंडा की धाकड़ बाइक Honda SP160 हुआ लॉंच, देख Pulsar-Apache के छूटे पसीने; जाने कीमत
इसे अलावा इन दोनों ही साइकिलों में सिंगल लेवल पैडल असिस्ट के साथ ही थ्रोटल मोड्स भी ग्राहकों को ऑफर किये गए है, जो राइडर्स को अलग-अलग तरह की सुविधाएं देते हैं। बता दे इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है, जिस पर राइडर को रियल टाइम इनफार्मेशन नजर आयेगी।
टॉप स्पीड और रेंज
बता दे Electric Cycle Alpha के थ्रोटल का इस्तेमाल करते हुए ये साइकिल आपकों सिंगल चार्ज में 30 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि आप पैडल के साथ इसकी रेंज को 60 किमी तक की बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस ई-साइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 25 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड से सड़क पर फर्राटा भर सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024