होंडा की धाकड़ बाइक Honda SP160 हुआ लॉंच, देख Pulsar-Apache के छूटे पसीने; जाने कीमत

Honda sp 160 launch : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई होंडा मोटरसाइकिल Honda SP160 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और दमदार रेंज के साथ इस बाइक को हौंडा कंपनी ने दो वैरीअंट के तौर पर मार्केट में पेश किया है, इसमें पहला सिंगल और दूसरा ट्विन डिस्क वैरीअंट है। इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपए रखी गई है जबकि इसका ट्विन डिस्क वेरिएंट 1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में उपलब्ध है। बता दे इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी। ऐसे में आइए हम आपको होंडा कंपनी की इस नई मोटरसाइकिल के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Honda sp 160 launch: जाने खासियत

होंडा कंपनी की ये नई SP 160 मूल रूप से पुरानी SP125 का ही बड़ा रूप बताई जा रही है, जिसे ज्यादा हैवी इंजन के साथ पेश किया गया है। बता दे इन दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद एक जैसा ही बताया जा रहा है। साथ ही दोनों में लगभग एक जैसा बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट और टैंक कफन नजर आ रहा है। साथ ही इसमें उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ-साथ सिंगल-पीस सीट और सिंगल ग्रैब रेल भी लगभग एक जैसा है। इस दौरान क्रोम के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी दोनों का एक समान ही लग रहा है।

Honda SP160 पावर और परफॉर्मेंस

अब बात होंडा की Honda SP160 की खासियत की करें तो बता दे कि कंपनी ने इसमें यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड से दिया है। साथ ही इसमें 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन ऑफर किया है, जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। वहीं इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

साथ ही इसमें आपकों फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ एटरेक्ट्वि लुक दिया गया है। चालक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Honda SP160 के फ्रंट में 276 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। इसके अलावा Honda SP160 बाइक में कंपनी ने 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं, जो कि 80/100 साइज के फ्रंट और 130/70 साइज के रियर MRF नाइलोग्रिप टायर दिये है, जो इसकी स्पीड को और भी बढ़ते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Honda SP160 की फीचर्स

अब बात Honda SP 160 के फीचर्स की करें तो इसमें आपकों फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक के इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर्स, ऑडोमीटर और फ्यूल-गेज भी ऑफर किये गए है। बता दे कंपनी ने होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें आपकों मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक कलर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 3 दिन बाद आ रही है TVS की ये स्पेशल धांसू मोटरसाइकिल, जाने कीमत से लेकर फीचर तक

Share on