Best DSLR Camera: ये कैमरे हैं प्रोफेशनल्स की पहली पसंद, फोटो की क्वालिटी देख बार-बार खींचने का करेगा मन

कई बार हम कैमरा लेने के बारे में सोचते हैं लेकिन कैमरा क्वालिटी के बारे में सोच कर हम अपना मन बदल लेते हैं. आप अगर बेहतरीन कैमरा खोज रहे हैं और आपको कैमरा के क्वालिटी के बारे में समझ नहीं है तो आज हम आपको कुछ बेहतर कैमरा के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कैमरा के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है और इसमें एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं. यह बेस्ट DSLR कैमरा कहलाते हैं और ऐसे कैमरा में प्रीमियम क्वालिटी मिलती है.

प्रीमियम क्वालिटी मिलने की वजह से यह कैमरा ऑपरेट करना बेहद आसान होता है साथ ही इसमें हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होती है. आपको बता दें कि फोटोग्राफी के साथ ही इससे ब्लॉगिंग भी की जाती है और साथ ही कितने तरह के ऑनलाइन कांटेक्ट भी बनाए जाते हैं.

Best DSLR camera price and specification

बात अगर यह बेस्ट कैमरा की करें तो इसकी बॉडी काफी स्टाइलिस्ट होती है. इसमें कनेक्टिविटी के भी कई तरह के ऑप्शन आते हैं और वजन भी हल्का होता है. देखिए बेस्ट कैमरा का लिस्ट –

1. Canon EOS 1500D 24.1DSLR CAMERA

इस कैमरा में आपको वाईफाई एनएचसी और ब्लूटूथ बेल्ट जैसे कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे. आपको बता दें कि इसकी कैमरा काफी अच्छी होती है साथ ही इसमें यह अमाउंट सभी एस एस और एसएससी लेंस के साथ संगत रहते हैं.कैमरा को ऑपरेट करना बेहद आसान होता है. इसे खरीदने पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस कैमरे की कीमत ₹93990 है.

2.NIKON D7500 20.9MP DSLR CAMERA

कैमरा की क्वालिटी बेस्ट होती है और इस पर आपको 2 साल की वारंटी मिल जाएगी. बता दें कि यह कैमरा देखने में बेहद  स्टाइलिस्ट होता है. आपको बता दें इसमें आपको 20.9 एमपी dx-format और cmos सेंसर भी मिलता है. इस कैमरे की कीमत ₹159990 है.

3. Sony Alpha ilce

क्या कैमरा प्राकृतिक ग्रेडेशन के लिए 14 बीटरो आउटपुट के साथ आता है. इस कैमरा के स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आती है और इसकी क्वालिटी भी बेहद अच्छी होती है. यह कैमरा बेहद हल्का होता है यही वजह है कि लोगों को यह बेहद पसंद आता है. इस कैमरे की कीमत ₹104992 है.

Canon EOS 90D BEST CAMERA DSLR

32.5 मेगापिक्सल सीएमओएस सेंसर के साथ यह कैमरा आता है. बता दें कि इस की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है यही वजह है कि इसमें काफी अच्छा पिक्चर आता.  इससे 4K UHD 30P/ फुल एचडी 120P वीडियो शूट किया जा सकता है और इसको खरीदने पर 2 साल की वारंटी मिलती है.  यूजर्स के तरफ से इसका रेटिंग काफी अच्छा दिया गया है. यह डीएसएलआर कैमरा देखने में बेहद स्टाइलिस्ट होता है और आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं. इस कैमरे की कीमत ₹119990 है