ये हैं देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 40000km बैटरी लाइफ के साथ दूसरे नंबर वाला है सबसे धाकड़

cheap and best electric scooter : देशभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी हाल-फिलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइये हम आपको कम कीमत और बेहतरीन स्पीड वाले कुछ ऐसे हाई डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जो रेंज में सुपरहिट और दाम में बजट में फिट होने के साथ-साथ आप की डिमांड पर भी पूरी तरह से खरे उतरते हैं। इस लिस्ट में Detel EV Easy Plus से लेकर Avon E Plus का नाम शामिल है।

सबसे सस्ता है Detel EV Easy Plus ईलेक्ट्रिक स्कूटर (Cheap and best electric scooter)

Detel EV Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद सबसे सस्ता स्कूटर है, जिसे कंपनी ने 46,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा है। साथ ही इसमें आपकों इसमें बेहद स्टाइलिश लुक के साथ-साथ जरूरी फीचर भी मिल रहे हैं। कंपनी इस स्कूटर में आपकों डैशिंग स्कूटर के साथ अंडरबोन फ्रेम दे रही है, जिससे इसे चलाना बेहद आसान है। साथ ही स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक और रियर में ट्वीन शॉक सस्पेंशन के साथ-साथ 16 इंच के टायर भी दिये गए हैं। बता दे आप इसे कंपनी की वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर महज 1000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

Easy Plus का इलेक्ट्रिक स्कूटर

बता दे Easy Plus स्कूटर इस सेगमेंट का सबसे बेस्ट स्कूटर है। ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 km की रेंज देने में सक्षम है। बता दे कंपनी ने इसमें 20 Ah की बैटरी कैपेसिटी दी है, जो इसे हाई परफॉमेंस के साथ बेस्ट रेंज देने में मदद करती है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph की है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस 250 पावर की मोटर वाले दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो साल या 40000 km चलते तक बैटरी की वारंटी भी दी है। साथ ही राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Also Read:  170 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत एक्टिवा से कम !

Avon E Plus

बेस्ट और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में अगला नाम Avon E Plus का है। इसमें आपकों 220 वॉट की मोटर दी गई है, जो सिंगल चार्ज होने पर करीब 50 km तक रेंज देता है। बता दे ये दमदार स्कूटर 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है, कंपनी ने इसमें 48 V/12 की बैटरी कैपेसिटी दी है, जो 24 kmph की टॉप स्पीड देता है। बात कीमत की करें तो बता दे कि Avon E Plus को कंपनी ने 25,000 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में पेश किया है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ये हैं देश की सबसे सस्ती 3 मोटरसाइकिल, तीसरे नंबर वाली की कीमत 50,000 रुपए से भी कम; देखें लिस्ट

इसके साथ ही Avon E Plus में फिलहाल एक ही वेरिएंट दिया गया है। बता दे Avon E Plus कंपनी का लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे खास नौकरीपेशा, गृहिणी और बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है। इसकी लिथियम बैटरी ही इसे सड़क पर दौड़ते समय पावरफुल बनाती है। बता दे फिलहाल कंपनी ने Avon E Plus का एक ही वेरिएंट मार्केट में उतारा है।

Share on