इस सस्ती बाइक के आगे बुलेट को भुले लोग, एक महीने में 24,466 यूनिट सेल, जानें खासियत

Royal Enfield Hunter Price, Mileage And Feature Details: रॉयल एनफील्ड की ओर से बीते साल लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो रही है। इस बाइक में आते ही ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है। लोग न सिर्फ इस बाइक को पसंद कर रहे हैं, बल्कि धड़ाधड़ इसे खरीद भी रहे हैं। बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड 350 ने बुलेट बाइक को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हंटर 350 का नाम दर्ज है।

ये भी पढ़ें- जानते है Bullet 350cc का 1986 में क्या था दाम? बिल देख कर हो जायेंगे भौच्चके

Hunter 350 हैं बेस्ट सेलिंग बाइक

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल इस बाइक को लांच किया था। वहीं बीते महीने इस बाइक की सबसे ज्यादा क्लासिक 350 की बिक्री हुई। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो एक महीने में इसकी 24,446 यूनिट सेल हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 10,824 यूनिट के साथ हंटर 350 बाइक शामिल है। ऐसे में एक कंपनी की दूसरी सभी बाइक सेल के मामले में इनसे काफी पीछे चल रही है। हंटर 350 की लॉन्च के बाद से ही बुलेट की रॉयल एनफील्ड बाइक से हाईएस्ट सेलिंग का टैग छिन गया है और यह हंटर 350 के आ गया है, क्योकि बीते कुछ समय में Hunter 350 बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ गई है।Hunter 350

Hunter 350 बाइक की कीमत क्या है

बात रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत की करे, तो बात दे कि ये इस वेरियंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसको कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें फैक्ट्री (ब्लैक एंड सिल्वर), डैपर (ग्रे, ऐश एंड व्हाइट) और रिबेल (रेड, ब्लैक एंड ब्लू) का ऑप्शन मार्केट में उप्लब्ध है। बता दे कि इसके फैक्ट्री वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरु होती है और इसके मिड-स्पेक डैपर वेरिएंट की कीमत 1,66,900 रुपयेतक है। वहीं बात इस टॉप-एंड रिबेल मॉडल की करें, तो बता दे कि कीमत 1,71,900 रुपये एक्स शोरुम है।

Hunter 350 बाइक की माइलेज क्या है

वहीं बात इसके हंटर 350 के माइलेज की करें तो बता दे इसमें 349cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन Classic 350 और Meteor 350 दोनों में मौजूद है। बता दे यह इंजन 20.2PS की पीक पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जमरेट करने में सक्षम है। बता दे इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। साथ ही बाइक 13-लीटर फ्यूल टैंक भी दिया गया है। ये बाइक शहर में 40.19 किमी/लीटर और हाईवे पर 35.97 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।Hunter 350

Hunter 350 बाइक के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को रेट्रो-स्टाइल सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस लुक के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिल रहा है। बता दे इस बाइक के बेस फैक्ट्री वेरिएंट में आपकों ओडोमीटर, ट्रिप मीटर (A&B) और मेंटेनेंस इंडिकेटर के साथ-साथ फ्यूल गेज और एक छोटे डिजिटल इनसेट भी दिये गए है। इसके अलावा इस बाइक में मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट में गियर पोजिशन इंडिकेटर भी बाइक में दिया गया है। साथ ही इस बाइक को रेट्रों लुक देने के लिए इसमें स्विचगियर पर रेट्रो वाली रोटरी स्विच क्यूब और लेफ्ट स्विच क्यूब-माउंटेड USB पोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही इसके बेस वेरिएंट में यूएसबी पोर्ट के स्विचगियर भी आपकों ऑफर किये जा रहे हैं।

Kavita Tiwari