जानते है Bullet 350cc का 1986 में क्या था दाम? बिल देख कर हो जायेंगे भौच्चके

Bullet 350cc Price in 1986: सोशल मीडिया पर हर दिन कई अतरंगी तरह के पोस्ट वायरल होते हैं। इनमें से हाल-फिलहाल एक ऐसा पोस्ट आज भी वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान होने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल यह पोस्ट 1986 का है, जिसमें Bullet 350CC की कीमत देख लोग भौच्चके हो रहे हैं। दरअसल आज बुलेट 350सीसी को इंडिया में शान की सवारी मानते हैं। बुलेट की सवारी करना लाखों करोड़ों युवाओं को पसंद है। यही वजह है कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसकी जमकर चर्चा करें।

वायरल हुआ 1986 की Bullet 350CC की कीमत का पोस्ट

दरअसल बीते दिनों इंटरनेट पर एक 1985 के रेस्टोरेंट का एक बिल वायरल हुआ था। लोगों ने इस रेस्टोरेंट बिल को लेकर काफी चर्चा भी की थी। वही अब रेस्टोरेंट बिल के बाद बुलेट बाइक की खरीदारी का एक नया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें रॉयल इन फील्ड बुलेट की कीमत देख बुलेट प्रेमी हैरान हो गए हैं। बुलेट की इस बाइक मॉडल को आज शान की सवारी कहा जाता है, जिसकी कीमत मौजूदा समय में डेढ़ लाख से भी ज्यादा है। हालांकि एक जमाने में आप इस बाइक को महज 19,000 रुपए में खरीद सकते थे। जी हां सिर्फ ₹19000 में…

अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा, तो 1986 के इस वायरल बिल के पोस्ट को देख लीजिए जिसमें Bullet 350CC की कीमत 18,700 रुपए लिखी हुई है। मौजूदा समय में बुलेट 350सीसी बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपए है। बता दे इस बिल की यह फोटो इंस्टाग्राम पर royalenfield_4567k के नाम के एक यूजर ने पोस्ट की है। 13 दिसंबर को उन्होंने इसे पोस्ट किया था और अब तक इस पर हजारों कमेंट आ चुके हैं।

whatsapp channel

google news

 

लोगों ने दिये मजेदार रियेक्शन

इस दौरान यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन ने लिखा- 1986 में रॉयल एनफील्ड 350CC… इस पोस्ट पर अब तक हजारों कमेंट और हजारों लाइक्स के साथ-साथ भारी तादाद में लोगों ने प्यार बरसाया है। इस दौरान यूजर्स ने बड़े अनोखे अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया भी है, जिसमें एक शख्स ने लिखा है कि- इतने में तो अब रिम्स आते हैं… तो वही एक यूजर ने कहा- इतने का तो मेरी बाइक एक महीने में तेल पी जाती है… तो वहीं एक ने कहा- इतने की तो आज की बुलेट की एक महीने की किस्त जाती है… सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तरह के मजेदार कमेंट कर इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

बिल में और क्या-क्या लिखा है?

बता दे सोशल मीडिया पर 1986 का वायरल हो रहा यह बिल 23 जनवरी का है, जिसे मौजूदा समय में झारखंड की कोठारी मार्केट में स्थित एक अधिकृत डीलर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह बिल उस समय में खरीदी गई 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल का है, जिसकी उस समय ऑन रोड कीमत 18,800 रुपए थी जो डिस्काउंट में इस शख्स को 18,700 रुपए में मिली थी।

Share on