ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, देखें Best EV Car के ऑप्शन, दूसरे नंबर वाली देती है 320KM के रेंज

Best And Cheap Electric Car: लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते इन दोनों लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ खास रुझान दिख रहे हैं। इस कड़ी में अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपका बजट थोड़ा काम है तो आइये हम आपको भारत में मौजूद कुछ किफायती बजट वाली इलेक्ट्रिक करें बताते हैं। खास बात यह है कि ये इलेक्ट्रिक करें सिर्फ कीमत के मामले में ही आपके बजट में फिट नहीं बैठती, बल्कि इनमें से एक इलेक्ट्रिक कार तो ऐसी है जो 320 किलोमीटर की रेंज देती है। देखें देश की सबसे किफायती पांच इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट…

एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार

बात सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार की हो तो सबसे पहला नाम एमजी कॉमेंट का ही आता है, क्योंकि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए है। बात रेंज की करें तो बता दे कि ये सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार

कम कीमत वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक कार में दूसरा नाम टाटा टियागो का है, जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 250 से 310 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

सिट्रोएन ec3 इलेक्ट्रिक कार

कम कीमत वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में तीसरा नाम सिट्रोन ec3 इलेक्ट्रिक कeर का है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम है। बात इसकी रेंज की करें तो यह 320 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस कार के साथ आप सड़क पर अपने बजट में फर्राटा भर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

सेडान टिगोर इलेक्ट्रिक कार

इस लिस्ट की चौथी कार भी टाटा कंपनी की ही है, इसका नाम टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार है। बता दे इसकी शुरुआती कीमत 12.39 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

टाटा नेकसन इलेकेट्रिक कार

बात अब इस लिस्ट की अगली किफायती कार की करें, तो बता दे कि यहां भी टाटा का ही धमाका है। यह इलेक्ट्रिक कार टाटा की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी शुरुआती की कीमत 14.49 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर की रेंज देती है।

Share on