सस्ते और धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी ने मारी जबरदस्त एंट्री, पहले नहीं सुना होगा इसका नाम; देखें कैसा है काम?

Lectrix LXS EV 2W Price, Mileage And Feature: देश के तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में जहां एक ओर एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार तमाम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने में लगी है, तो वहीं अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Lectrix कंपनी में अपना धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर जबरदस्त एंट्री की है बता दे Lectrix LXS EV 2W इलेक्ट्रिक स्कूटर की इंट्रोडक्टरी कीमत 1.03 लाख रुपए, एक्स शोरूम बताई जा रही है।

बता दें की कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। बता दे इसकी डिलीवरी 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में आइए हम आपको Lectrix कंपनी के Lectrix LXS EV 2W इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ डिटेल में बताते हैं।

Lectrix LXS EV 2W के फीचर्स

सबसे पहले बात Lectrix के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करते है। बता दे इसके अंदर कंपनी आपकों 93 धांसू फीचर्स दे रही हैं, जिसमें धांसू 36 सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ 24 स्मार्ट फीचर्स और 14 कम्फर्ट फीचर्स ऑफर किये गए हैं। साथ ही इस लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस जी3.0 और जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपकों इंटेग्रेटेड नेविगेशन फीचर भी दिये जा रहे हैं। बता दे कि ये कई और जरूरी फीचर से लैस है, जिसमें आपकों हेलमेट वार्निंग, मोबाइल के द्वारा रिमोट सीट ऑपरेट, व्हीकल डाइग्नोस्टिक, ओटीए अपडेट्स, राइड स्टैटिक्स और एंटी थेफ्ट मैकेनिज्म जैसे जरूरी फीचर्स दिये जा रहे हैं।

लेक्ट्रिक्स एलएक्सएस पावर पैक कैसा है?

साथ ही बता दे कि Lectrix LXS EV जी3.0 जी2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3kW और 2.3kW बैटरी पैक से लैस किया गया है। वहीं इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 100 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज

Kavita Tiwari