आर्यन खान के ड्रग्स लेने पर मौलाना ने कहा- मदरसे में तालीम ली होती तो ये दिन नहीं देखना पड़ता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी के बाद अब बरेली के उलमा ने एक बड़ा बयान जारी किया है। बरेली के उलमा ने शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने मदरसे में तालीम ली होती तो शायद आज उन्हे ये दिन नहीं देखना पड़ता।

मौलाना ने शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन पर दिया बड़ा बयान

shahrukh khan and aryan khan

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही एनसीबी ने अपनी कमर कस ली है और मुंबई में ड्रग्स माफियाओं पर करवाई में जुटी हुई है। आलम ये है कि लगातार बालीवुड की कई नामचीन हस्तियों के ड्रग्स केस में फंसने के बाद मामला और भी पेचीदा हाेता जा रहा है। एक तरफ जहां बीते 2 अक्टूबर को बालीवुड सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे पर एनसीबी ने कार्रवाई की है तो वही दूसरी तरफ तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सिर्फ दुनियावी तालीम हासिल करने से कुछ नहीं होता।

शाहरुख को अपने बेटे को इस्लामिक तालीम भी दिलानी चाहिए थी – मौलाना :-

shahrukh khan with his family

whatsapp channel

google news

 

अगर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान मदरसे में पढ़े होते तो उन्हें आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। दोनों को जायज, नाजायज चीजों के बारे में ठीक से जानकारी भी होती। यही नही मौलाना शहाबुद्दीन ने ये भी कहा है कि शाहरुख़ को अपने बेटे आर्यन को दुनियावी तालीम के साथ ही किसी मदरसे में कुछ ही दर्जे तक इस्लामिक तालीम भी दिलानी चाहिए थी। मौलाना ने आगे कहा कि इस्लाम में नशा करना हराम माना गया है और अगर कोई बच्चा किसी गलत हरकतों में पड़ जाए तो मां बाप उसे प्यार से समझाकर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। इसलिए मां बाप का भी दीनी तालीम हासिल करना जरूरी है।

कल होगी आर्यन खान के केस की सुनवाई :-

आर्यन खान

 

बतादें कि ड्रग्स केस मामले में अबतक आर्यन खान की जमानत नही हो पाई है और वह अब भी मुम्बई के आर्थर रोड जेल में हैं। कल यानी कि 20 अक्टूबर को आर्यन खान के इस केस की सुनवाई होगी जहाँ एनसीबी आर्यन की जमानत न होने देने का प्रयास करेगी। वहीं आर्यन के वकील उसे जमानत दिलाने के लिए पूरी जोर आजमाईश भी करेंगे।

Share on