दिवाली पर बैंक कर्मचारियों को मिलेगी दो बड़ी खुशखबरी! जाने सैलरी बढ्ने के साथ क्या होगा दूसरा तोहफा

Bank Salary Increase: दिवाली पर सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकिंग कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होने वाली है। बैंक कर्मचारियों को दिवाली पर दो  बड़ा  तोहफा मिल सकता है। इंडियन बैंक एसोसिएशन की तरफ से कर्मचारियों के आर्थिक और पारिवारिक हित को देखते हुए दो बड़े प्रस्तावों के लिए सुझाव भेजा गया है, जिसमें से एक सुझाव को संगठन ने पहले ही मंजूरी दे दी है और उस पर काफी दिनों से वित्त मंत्रालय के साथ वार्तालाप भी चल रहा है, वही दूसरा प्रस्ताव संगठन की तरफ से हाल में ही भेजा गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को पैसे और सुकून एक साथ मिल जाएगा। आईए जानते हैं इस प्रस्ताव में क्या है-

ये दो खुशखबरी मिल सकती है (Bank Salary Increase)

इंडियन बैंक एसोसिएशन की तरफ से पहले जो प्रस्ताव दिए गए हैं उसमें बैंकिंग कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन काम करने की बात कही गई है। इसका फायदा सरकारी और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर के कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं अब संगठन ने  नए प्रस्ताव में कर्मचारियों को सालाना 15 फीसदी इंक्रीमेंट मिलने की बात कही है। इसका मतलब यह हुआ कि बैंकिंग कर्मचारियों को अब 5 वर्किंग दिवस काम करने होंगे, वहीं दूसरी ओर 15 फ़ीसदी का इंक्रीमेंट भी मिलेगा।

अभी कहां है मामला

बैंकिंग एसोसिएशन के सप्ताह में 5 दिन काम करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, अब उसे उसने 15 फ़ीसदी इंक्रीमेंट का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। 5 दिन काम करने वाला प्रस्ताव फिलहाल अभी रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के पास लंबित है। इन दोनों के फसलों का इंतजार किया जा रहा है। दोनों ही मामलों पर वित्त मंत्रालय की तरफ से नजर रखा जा रहा है और जल्द इन प्रस्तावों पर समीक्षा भी की जाएगी।

Also Read:  PNB में है आपका भी खाता, तो जल्दी से कर लें यह काम, वरना एक महीने में बंद हो जाएगा अकाउंट

ये भी पढ़ें- Bank Holiday November: नवंबर में आधे महीने के लिए बंद रहेंगे बैंक, दिवाली-छठ जैसे कई त्योहार; देखें लिस्ट

whatsapp channel

google news

 

एक समाचार पत्र के मुताबिक अभी इन प्रस्ताव की चर्चा ही हो रही है वहीं एक बड़े सरकारी बैंक ने इसके लिए बजट भी जारी कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक ने सैलरी में इजाफा की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार पीएनबी 10 फ़ीसदी इंक्रीमेंट के बजाय 15 फीसदी इंक्रीमेंट देने के लिए बजट तैयार कर लिया है। इस बीच इंप्लाइज यूनियन ने 15 फ़ीसदी से ज्यादा इंक्रीमेंट के अलावा अन्य सुविधाएं की भी मांग की है।

मुनाफे मे बैंकिंग

इंप्लाइज और यूनियन का कहना है कि पिछले कुछ सालों में बैंकिंग ने जबरदस्त मुनाफा दिया है। लोन की मांग बढ़ने से बिजनेस भी काफी बढ़ रहा है। कोरोना के बाद सरकार की तमाम योजनाओं ने बैंकिंग को काफी मजबूत किया है। ऐसा अनुमान है कि अगले साल आम चुनाव से पहले सैलरी इंक्रीमेंट का के प्रस्ताव को पारित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Jio का नया फोन JioPhone Prima 4G हुआ लॉन्च, फर्राटे से चलेगा WhatsApp और YouTube, जानें कीमत

देखा जाए तो साल 2015 के बाद से बैंकिंग के कामों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। 2015 से पहले जहां बैंकों में 6 दिन काम होते थे वही उसके बाद अब दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश दिया जाता है। आगे 5 दिन की वर्किंग डेज का भी सहूलियत कर्मचारियों को मिल सकती है।

Share on