Bank News Update: बैंक कर्मचारियों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। खबर आ रही है कि बैंक के हर हफ्ते मिलने वाली छुट्टी में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। भारत में बैंक सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे, 2 दिन छुट्टी रह सकती है। बैंकों कर्मचारियों के द्वारा लंबे समय से इस बात की मांग की जा रही है कि उनके लिए 5 कार्य दिवस वाले व्यवस्था लागू की जाए. हालांकि इस पर अभी विचार चल रहा है अगर सब कुछ सही रहा तो यह फैसला 28 जुलाई को आ सकता है। अभी फिलहाल बैंक में रविवार के अलावा और दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है
एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन(IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) की अगले हफ्ते शुक्रवार को होने वाले बैठक में यह बड़ा फैसला लिया जा सकता है। UFBU के द्वारा 19 जुलाई को यह कहा है कि पिछले चर्चा में 5 बैंकिंग दिवस का मुद्दा उठाया गया था।
5 कार्य दिवस के बदले 40 मिनट ज्यादा करने होंगे काम (Bank News Update)
वहीं अगर सप्ताह में 5 दिन काम करने का प्रस्ताव लागू होता है तो इसके एवज में सभी कर्मचारियों दैनिक काम करने वाले घंटों में 40 मिनट का इजाफा करना होगा। इस बात को लेकर 28 जुलाई को की बैठक में चर्चा जाने की संभावना कहीं गई है। इसके साथ ही फैसले पर वित्त मंत्रालय और आरबीआई के तरफ से भी मंजूरी मिलना जरूरी है ।
LIC मे लागू हो चुका है 5 कार्य दिवस का नियम
गौरतलब है कि हाल में ही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC) ने ऐलान किया था उसके कर्मचारी सप्ताह में 5 कार्य दिवस ही कार्य करेंगे।बता सेन कि एलआईसी के ऑफिस अब हफ्ते 5 दिन ही खुलते हैं। यह नियम एलआईसी में मई से लागू हो चुका है। सरकार द्वारा एलआईसी में पांच कार्य दिवस लागू करने के बाद यह खबर खूब सुर्खियां बटोरी थी ।अब यह देखना होगा कि बैंकिंग सेक्टर के कर्मचारियों को ये बड़ी खुशखबरी कब मिलती है
ये भी पढ़ें- Home Loan लेने जा रहे है? तो जान लिजिये कितने तरह के होते हैं होम लोन, कौन सा आपके लिए कितना फायदेमंद
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024