8 हजार में उठा ले जाये नई नवेली Bajaj Platina बाइक, धांसू माइलेज और लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Bajaj Platina 110 ABS Price, Feature And Mileage:- बाजार में इन दिनों तमाम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लान्च कर ग्राहकों को लुभाने में लगे हुए हैं। इस कड़ी में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आई बजाज की नई बाइक का जलवा अलग ही नजर आ रहा है। खास बात यह है कि बजाज अपनी इस कम बजट वाली बाइक में भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दे रही है। ऐसे में आइए हम आपको बजाज कंपनी की इस नई बाइक बजाज प्लैटिना 110 एबीएस के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत

बजाज कंपनी की इस धांसू बाइक Bajaj Platina 110 ABS को कंपनी ने 79,821 रुपए एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी ऑन रोड कीमत 95,174 रुपए बताई जा रही है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 95,000 रुपए का बजट नहीं है तो आप इसे सिर्फ 8,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी आपको इस पर जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है।

क्या है बाइक का फाइनेंस प्लान?

अब बात बजाज कंपनी की इस धासू बाइक की डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेशन की करें तो बता दें कि कंपनी इस बाइक को खरीदने पर आपको 9.7% की वार्षिक दर से लोन देती है। इस दर्द के साथ आप 8,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर इस बाइक को घर ले जा सकते हैं। Bajaj Platina 110 ABS बाइक को खरीदने के लिए आपको 3 साल यानी 36 महीने की अवधि का लोन दिया जाता है। वहीं इसे चुकाने के लिए आपको हर महीने ₹2468 की मासिक ईएमआई बनी होती है।

कैसा है इंजन

अब बात बजाज प्लेटिना 110 एबीएस (Bajaj Platina 110 ABS) बाइक के इंजन और इसी पावर की करें तो बता दे कि इसमें आपको 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.60 bhp की अधिकतम पावर और 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ी गया है। ARAI द्वारा सर्टिफाइड ये बजाज बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर

Kavita Tiwari