Bajaj CNG Bike: बजाज सीएनजी बाइक की इंजन और कीमत डिटेल आई सामने, 5 जुलाई को होने जा रही लॉंच

बाजार में सीएनजी कारें तो भरी पड़ी है परंतु अगर सीएनजी बाइक की बात आती है तो मार्केट में अभी तक कोई भी सीएनजी बाइक नहीं आई है। ऐसे में भारतीय कंपनी बजाज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। सीएनजी कार के बाद बजाज सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike) दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बन जाएगी। सीएनजी गाड़ियां ज्यादा माइलेज देने के साथ-साथ नो पॉल्यूशन के लिए बढ़िया विकल्प है। ऐसे में बजाज सीएनजी बाइक को लेकर चर्चाएं काफी शुरू हो गई है कि आखिर आने वाली सीएनजी बाइक कैसे रहेगी!

Bajaj CNG Bike मे मिलेगा 125 सीसी का इंजन

बता दे की देश की बड़ी ऑटो कंपनी बजाज जल्द ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है। बजाज की पहली सीएनजी बाइक की इंजन 125 सीसी रहने की बात भी सामने आ रही है। बजाज अपनी पहली सीएनजी बाइक 5 जुलाई 2024 (bajaj cng bike launch) को मार्केट में उतारने वाली है। इस बाइक में कई सारी बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इस बाइक की टीचर पहले भी सामने आ चुकी है, जिसमें हैंडल पर एक स्विच देखने को मिल रहा है जो पेट्रोल और सीएनजी मोड के बदलने के लिए दिया गया है।

बजाज की आने वाली सीएनजी बाइक में 125cc इंजन मिलने वाला है। यह बाइक एडवेंचर लूक के साथ दिखेगी, जो लोगों को खूब पसंद आने वाला है। बजाज सीएनजी बाइक में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा, वहीं सीट के नीचे सीएनजी टैंक दिया जाएगा। बाइक सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चलने में सक्षम होगा। इस बाइक के डिजाइन को देखें तो इसमें मस्कुलर टैंक कर दिया गया है, वहीं इसका हेडलाइट गोल है।इस बाइक में फ्रंट में डिस ब्रेक भी मौजूद रहेंगे। यह बाइक कंप्यूटर बाइक होगी।

बजाज सीएनजी बाइक
बजाज सीएनजी बाइक

बजाज सीएनजी बाइक की कीमत (Bajaj CNG Bike Price)

ऐसे तो बजाज की सीएनजी बाइक 5 जुलाई को आने वाली है परंतु इसे लेकर कई सारे खबरें सामने आने लगी है। इसी मामले में इसकी कीमत को लेकर भी कई सारी डिटेल सामने आ रही है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बजाज सीएनजी बाइक की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए रहसकती है। हालांकि यह जानकारी अभी तक कंपनी के द्वारा साझा नहीं की गई है। इस कीमत पर लांच होने के बाद बजाज सीएनजी बाइक मार्केट मे मौजूद अन्य 125cc गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। बेहतर माइलेज और नो पॉल्यूशन की वजह से यह गाड़ी मार्केट में राज कर सकती है।

Manish Kumar