पैसे के लिए ट्रेनों में गाना गाया करते थे आयुष्मान खुराना, असल ज़िंदगी मे भी रह चुके है स्पर्म डोनर

आजकल के अगर टॉप ट्रेंडिंग एक्टर की लिस्ट चेक करें तो उसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरूर शामिल होगा ।उन्होंने बहुत ही कम समय में लाखों दिलों पर राज कर लिया। सभी के दिलों पर अपनी अदाकारी से सब को आकर्षित करने वाले  एक्टर आयुष्मान खुराना का आज जन्मदिन है।आयुष्मान खुराना का जन्म 1984 में चंडीगढ़ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत रेडियो और टीवी रियलिटी शो से की थी।

पैसे के लिए ट्रेन मे गाते थे गाना

Ayushman Khurana

आपको जानके हैरानी होगी कि अपने कॉलेज के दिनों में उनके पास इतने पैसे नही थे कि वह कॉलेज ट्रिप पर जा सकें तो उन्होंने ट्रैन में गाना गा कर पैसे इकट्ठा किये थे। इसके बाद वह फिर जेब खर्च निकालने के लिए लगातार ट्रेन गाने लगे। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने एंकरिंग, सिंगिंग,और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

रह चुके हैं रेडियो मे आरजे

Ayushman Khurana

whatsapp channel

google news

 

चैनल वी के शो पॉपस्टार में हिस्सा लेने वाले वह सबसे युवा प्रतियोगी थे। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो में बतौर आरजे काम किया करते थे। बिग एफएम पर उनका शो ‘मान ना मान ‘मैं तेरा आयुष्मान ‘सुपरहिट रहा था। एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज जीतने के बाद आयुष्मान खुराना बहुत पॉपुलर हो गए और चर्चा में आने लगे थे। इसके बाद आयुष्मान ने वीजे के रूप में एमटीवी के लिए कई शो किए।

ऐसी मिली फिल्मों मे एंट्री

Ayushman Khurana

फिल्मी दुनिया में उन्हें पहला ब्रेक डायरेक्टर शूजीत सरकार ने दिया था। शूजीत की सुपरहिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ से साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए वह वह कई अवार्ड से सम्मानित किए गए। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। उनकी नौटंकी साला, बेवकूफियां हवाईजादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2015 में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ रिलीज हुई इसके बाद मानो आयुष्मान खुराना के करियर ने एक बार फिर ऊचाईयाँ पकड़ ली और वह इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट मूवी देकर जमे रहे।

असल ज़िंदगी मे भी रह चुके है स्पर्म डोनर

Ayushman Khurana

अगर बात करें आयुष्मान खुराना की चर्चित मूवी विकी डोनर की तो उसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान इस फिल्म से पहले 2004 में असल जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट कर चुके थे। जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या उनके घर वालों को इस बारे में पता था तो उन्होंने बताया कि पिता को मैंने बताया था,उन्होंने ही मां को बताया हालांकि मां को समझाना बहुत मुश्किल था।

12 बार मिल चुका है अवार्ड

Ayushman Khurana

अपने फिल्मी करियर में आयुष्मान खुराना को अवार्ड के लिए 16 बार नॉमिनेशन मिला है जिसमें उन्होंने 12 अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। आयुष्मान अब तक फिल्मी करियर में 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं । जिसमें अंधाधुंध और बधाई हो अभी हाल में ही रिलीज हुई। उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो दम लगा के हईशा, विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, जैसी फ़िल्में लोगों के दिलों पर राज करने को मजबूर किया।

ऐसी है निजी ज़िंदगी

Ayushman Khurana

अगर आयुष्मान खुराना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से 2011 में शादी की और दोनों ने लगभग 11 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद उन्होंने शादी की और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी है। आयुष्मान ताहिरा से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे जब तायरा 16 साल की थी। आयुष्मान बताते हैं ताहिरा के पिता उन्हें बहुत पसंद करते थे उन्होंने ताहिरा से पहले ही कह दिया था वह उन्हें बहुत खुश रखेगा।

Share on