Axar Patel Net Worth: केएल राहुल और आथिया शेट्टी के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी कुछ ही घंटों में शादी के बंधन(Axar Patel And Meha Patel Wedding) में बनने वाले हैं। अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी गुजराती रीति रिवाज से वडोदरा में होगी। अक्षर पटेल और मेहा पटेल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और बीते साल 20 जनवरी को दोनों ने सगाई की थी। वहीं इस साल दोनों 26 जनवरी को शादी कर रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको अक्षर पटेल के लाइफस्टाइल से लेकर उनकी नेटवर्थ (Axar Patel Net Worth) और कार कलेक्शन (Axar Patel Car Collection) के बारे में सब कुछ बताते हैं।
कौन है अक्षर पटेल
अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेश भाई पटेल है। भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें ऑलराउंडर प्लेयर कहा जाता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अपने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए भी खेल चुके हैं। अक्षर पटेल ऑलराउंडर है, वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज भी हैं। क्रिकेट में अपनी लंबी पारी और शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर पटेल का नाम खासतौर पर कई बार सुर्खियां बटोर चुका है। खास बात यह है कि वह डे-नाइट टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है।
अक्षर पटेल की नेटवर्थ
बात अक्षर पटेल की नेटवर्थ की करें तो बता दें क्रिकेट की दुनिया में वह जितने कामयाब क्रिकेटर हैं, उनकी कमाई भी उतनी ही शानदार है। क्रिकेट की दुनिया से अक्षर पटेल ने काफी पैसा कमाया है, जिससे वह काफी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ का आकांड़ा मौजूदा समय में 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वह सालाना 9 करोड कमाते हैं। बात हर महीने की कमाई की करें तो बता दे अक्षर पटेल एक महीने में 75 लाख रुपए की कमाई करते हैं।
आईपीएल से कमाते है करोड़ों
बात अक्षर पटेल के कमाई के जरिये की करें तो बता दें कि अक्षर पटेल खेल के अलावा विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। अक्षर आईपीएल से भी काफी मोटी कमाई करते हैं। साल 2019 आईपीएल मैच में अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल के लिए अपने बल्ले और बॉल दोनों का जादू दिखाया था। इस दौरान दिल्ली कैपिटल ने उन पर 5 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। फिलहाल इस बार भी वह दिल्ली कैपिटल की टीम में बरकरार है।
अक्षर पटेल का कार कलेक्शन
ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल कितना लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं, यह तो आप उनकी सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से अंदाजा लगा ही सकते हैं। वही बात उनके कार कलेक्शन की करें तो बता दें कि उन्हें कारों का बेहद शौक है। अक्षय पटेल के पास लैंड रोवर कार है, जिसकी कीमत 40 लाख से 54 लाख रुपए तक है। इसके अलावा उनके कार के बेड़े में मर्सिडीज एसयूवी, हुंडई कार के साथ-साथ कई बाइक भी खड़ी है।
अक्षर पटेल का लग्जरी आलीशान घर
अक्षर पटेल के पास गुजरात के नडियाद में बेहद खूबसूरत और आलीशान घर है। इसके अलावा भी देश के कई हिस्सों में भी उनकी प्रॉपर्टी है। बता दे दे अक्षर पटेल के परिवार का बंगला नडियाद के खेड़ा जिले में है, जिसमें 12 कमरे हैं। उनका यह घर हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। अक्षर पटेल कई बार अपने घर में बिताए पलों की तस्वीरों को साझा कर अपने घर की खूबसूरती को दिखा चुके हैं।