Axar Patel Girlfriend: केएल राहुल और अथिया शेट्टी (KL Rahul And Athiya Shetty) के बाद अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी जल्द शादी के बंधन में बनने वाले हैं। बता दे उनकी शादी की खबर उस समय से ही चर्चाओं में है, जब उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी के लिए निवेदन किया, जिसे मंजूर कर लिया गया है। अक्षर पटेल अपनी मंगेतर मेहा पटेल संग 26 जनवरी को सात फेरे (Axar Patel And Meha Patel Wedding) लेंगे। अक्षर पटेल और मेहा पटेल ने बीते साल 20 जनवरी को सगाई की थी। वहीं इस साल अब यह जोड़ा शादी के बंधन में बनने वाला है।
स्पेशल अंदाज में किया था शादी के लिए प्रपोज
बता दे अक्षर पटेल ने पिछले साल 20 जनवरी को अपने जन्मदिन के दिन अपनी गर्लफ्रेंड को एक बेहद खास सरप्राइज दिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी जन्मदिन की पार्टी में ही मेहा पटेल को प्रपोज किया और उनसे पूछा कि क्या वह उनसे शादी करेंगी। अक्षर पटेल ने जब मेहा पटेल को शादी के लिए प्रपोज किया, तो इस दौरान पार्टी में उनके दोस्तों के साथ-साथ उनका परिवार भी वहां मौजूद था। प्रपोज करने के तुरंत बाद ही उन्होंने मेहा पटेल को सगाई की अंगूठी भी पहना दी थी।
कौन है अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा पटेल
अक्षय पटेल की होने वाली पत्नी मेहा पटेल पेशे से एक डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट है। मेहा पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज की तस्वीरों को साझा कर इंटरनेट पर तहलका भी मचाती है।
View this post on Instagram
उनकी खूबसूरत और बोल्ड अंदाज की तस्वीरें देखने के बाद आप इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी भूल जाएंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी इन्हीं खूबसूरत अदाओं पर अक्षर पटेल भी क्लीन बोल्ड हुए हैं।
कब और कहां करेंगे अक्षर पटेल और मेहा पटेल शादी
बात अक्षर पटेल और मेहा पटेल की शादी की तैयारियों की करें तो बता दें कि 26 जनवरी को यह कपल शादी के बंधन में बनने वाला है। यह शादी गुजराती रीति रिवाज के साथ बड़ोदरा में होगी। शादी की तैयारियों के साथ-साथ शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए है। 4 दिनों तक चलने वाली इस शादी की सभी तैयारियां बेहद ग्रैंड तरीके से की जा रही है। आज से शादी की रस्में शुरू हो गई है। अक्षर और मेहा की इस ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज भी शामिल होंगे।